Bronson Reed Responds To Fan: WWE Royal Rumble 2025 खत्म हो गया। शो में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड की थी। दोनों के बीच बहुत ही खतरनाक मैच हुआ था। कई मौकों पर तो फैंस को डर भी लग गया होगा। अंत में कोडी ने केविन को धराशाई कर अपना टाइटल रिटेन किया। खैर इस पर मॉन्स्टर ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद एक फैन ने उन्हें Raw से निकाले जाने की मांग की। अब रीड ने भी तिलमिलाते हुए कड़ा जवाब देकर फैन की बोलती बंद कर दी।
2024 ब्रॉन्सन रीड के लिए WWE में बहुत बढ़िया रहा था। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही। एकदम से खतरनाक मॉन्स्टर बनकर वो सामने आए। Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम का वो हिस्सा थे। मैच के दौरान केज से उन्होंने रोमन रेंस को सुनामी मूव दिया लेकिन ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया। सही मौके पर सीएम पंक ने रेंस को टेबल से हटा दिया था। इस दौरान रीड का पांव टूट गया था। बाद में पता चला कि वो लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं।
ब्रॉन्सन रीड सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच को लेकर कहा कि, मुझे उम्मीद है दोनों लैडर मैच से गिरकर मर जाएंगे। रीड के इस बयान के बाद एक फैन ने Raw से उन्हें बाहर करने की डिमांड की। WWE स्टार इस बात को सहन नहीं पाए और उन्होंने भी कड़ा जवाब देते हुए कहा,
किसी की जॉब चले जाने की दुआ करना बहुत ही घटिया और बेवकूफी भरा काम है। ये काम कोई भी कर सकता है। मैं तुम्हारे जीवन भर परेशान रहने के अलावा और कुछ नहीं चाहता।
WWE रिंग में ब्रॉन्सन रीड की कब होगी वापसी?
Survivor Series 2024 में लगी चोट से ब्रॉन्सन रीड को बहुत बड़ा झटका लगा है। WrestleMania 41 के बाद ही उनकी वापसी हो पाएगी। मौजूदा समय में वो एक्टिव रहते तो उन्हें तगड़ा पुश दिया जाता। अब इसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ेगा। वैसे जब वो आएंगे तो ट्रिपल एच जरूर उन्हें आगे बढ़ाएंगे।