Bronson Reed Issued Violent Warning: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड का अंत काफी चौंकाने वाला रहा। सैथ रॉलिंस ने वापसी कर 150 किलो के ब्रॉन्सन रीड के ऊपर अटैक किया और अपना बदला लिया। रीड को उनकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता। रीड अब रॉलिंस को देखकर बहुत गुस्से में हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए रॉलिंस को डरावनी धमकी दी है।ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी पिछले कुछ समय से Raw में जबरदस्त चल रही है। दोनों के बीच दो मुकाबलों का ऐलान हुआ था, जिनमें से एक तो शुरू ही नहीं हो पाया। रीड और स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाकर हर बार एक-दूसरे का बुरा हाल किया। जनरल मैनेजर एडम पीयर्स भी दोनों के खतरनाक एक्शन से परेशान हो गए थे। इस वजह से ही उन्हें अंत में लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच का ऐलान करना पड़ा। Raw में हुए इस मुकाबले में रीड और स्ट्रोमैन ने अपनी सारी हदें पार कीं। यहां तक कि रिंग भी टूट गई। अंत में सैथ रॉलिंस ने आकर ब्रॉन्सन का काम बिगाड़ दिया और स्ट्रोमैन को जीत मिल गई।यहां से एक बात लगभग तय है कि आगे सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी। 2024 के आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच के विजेता ने सोशल मीडिया के जरिए रॉलिंस को लेकर अब एक खतरनाक धमकी जारी की है। रीड ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए स्टॉम्प के बाद उनका सिर स्टील स्टेप्स के ऊपर है। उन्होंने लिखा,सैथ रॉलिंस आपने स्टॉम्प लगाकर मेरी हालत खराब कर दी और अब मैं शरीर से आपकी आत्मा निकाल लूंगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के ऊपर हुआ था हमलाWWE SummerSlam 2024 के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस की हालत खराब हुई थी। वो सीएम पंक से भिड़ने वाले थे लेकिन अचानक ब्रॉन्सन रीड ने आकर उनके ऊपर अटैक कर दिया था। रीड ने रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया था। बाद में एडम पीयर्स ने बताया था कि उनकी कुछ पसलियां टूट गई हैं। तब से WWE टीवी पर रॉलिंस नज़र नहीं आए थे। अब उनकी वापसी हो गई है। देखना होगा कि रीड और सैथ की राइवलरी में आगे क्या होगा। View this post on Instagram Instagram Post