29 साल के पूर्व चैंपियन ने WWE के बड़े शो में 560 दिनों के बाद जीता पहला मैच, जबरदस्त मुकाबले में फेमस Superstar को दी शिकस्त 

butch wins nxt global heritage tournament
फेमस सुपरस्टार ने बड़े टूर्नामेंट में दर्ज की अहम जीत

WWE: WWE ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगले 4 हफ्तों तक NXT Global Heritage इंविटेशनल टूर्नामेंट कराया जाएगा, जिसके विजेता को NXT Heritage Cup चैंपियन नोअम डार (Noam Dar) को चैलेंज करने का मौका मिलेगा। इस हफ्ते NXT में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes) के मेंबर बुच (Butch) ने टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में चार्ली डेम्पसी (Charlie Dempsey) का सामना किया।

ये पिछले साल अक्टूबर के बाद ऐसा पहला मौका रहा जब बुच ने NXT पर कोई अपीयरेंस दिया है। उनका मैच जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहा क्योंकि दोनों रेसलर्स अपने लिए टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में करना चाहते थे।

मैच के अंतिम क्षणों में दोनों रेसलर्स टॉप रोप के ऊपर थे। इस बीच डेम्पसी, ड्रैगन सुपरप्लेक्स लगाना चाहते थे, लेकिन बुच ने मूव को काउंटर करते हुए अपने पैरों पर लैंडिंग की। अगले ही पल ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर ने अपना फिनिशर लगाते हुए जीत हासिल की। ये भी एक चौंकाने वाला तथ्य है कि 29 साल के बुच ने 560 दिनों के बाद NXT में कोई जीत दर्ज की है। वहीं ग्रुप ए में ब्रिटिश रेसलर ने जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल कर लिए हैं। ग्रुप चरण में अभी उनका सामना टायलर बेट और Axiom से होना बाकी है।

WWE मेन रोस्टर पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं Butch

बुच ने मार्च 2022 में WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो तभी से रिज हॉलैंड और शेमस के साथ द ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम की टीम बनाकर काम करते आए हैं। दुर्भाग्यवश डेढ़ साल के समय में भी वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके हैं और शेमस ने भी अपनी टीम की खराब बुकिंग को लेकर एक हालिया इंटरव्यू में कंपनी पर निशाना साधा था।

हालांकि कुछ हफ्तों पहले बुच ने मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो को चैलेंज किया था, लेकिन वहां निराशा ही उनके हाथ लगी। एक समय पर NXT के टॉप सुपरस्टार्स में से एक रहे बुच को इस तरह चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पाने के लिए संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए उम्मीद ही की जा सकती है कि WWE जल्द उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास करेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications