फेमस WWE Superstar ने विमेंस Elimination Chamber मैच में अपनी जीत का किया दावा, होगा बड़ा उलटफेर?

विमेंस Elimination Chamber मैच विजेता को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा
विमेंस Elimination Chamber मैच विजेता को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा

Eimination Chamber 2023: इस साल विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में ओस्का (Asuka), कार्मेला (Carmella), राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez), लिव मॉर्गन (Liv Morgan), निकी क्रॉस (Nikki Cross) और नटालिया (Natalya) हिस्सा लेने वाली हैं। बता दें, इस मैच के विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। कार्मेला ने हाल ही में विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने का दावा किया।

Ad
Ad

कार्मेला कुछ समय पहले WWE के The Bump शो पर नज़र आई थीं। इस दौरान कार्मेला ने अलग-अलग विषयों पर बात की और जल्द ही, उनसे विमेंस Elimination Chamber मैच को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए कार्मेला ने कहा कि वो यह मैच जीतकर WrestleMania 39 में जगह बनाने वाली हैं। कार्मेला ने कहा-

"आप अभी विजेता को देख रहे हैं। स्पॉइलर अलर्ट। मैं यहां हूं। मैं जीतने के लिए तैयार हूं। मैं उत्साहित हूं। मुझे पता है कि नटालिया भी यही कहने वाली हैं, लेकिन वो गलत साबित होने वाली हैं। नटालिया मैं तुमसे प्यार करती हूं।"

देखा जाए तो इस साल होने जा रहे विमेंस Elimination Chamber मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। यही कारण है कि कार्मेला का यह मैच जीतना किसी बड़े उलटफेर से कम नहीं होगा। अधिकतर फैंस को भी कार्मेला का यह मैच जीतना शायद ही पसंद आएगा।

क्या WWE Elimination Chamber 2023 में कोई शॉकिंग चीज़ देखने को मिलेगी?

Ad

बता दें, WrestleMania 39 से पहले Elimination Chamber 2023 WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट है। रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को छोड़ दिया जाए तो इस इवेंट में होने जा रहे बाकी मैचों के नतीजे का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। यही कारण है कि इनमें से कुछ मैचों के नतीजों से फैंस हैरान हो सकते हैं।

बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन और दो Elimination Chamber मैचों के अलावा ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले, जजमेंट डे (फिन बैलर & रिया रिप्ली) vs ऐज & बेथ फीनिक्स जैसे बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications