WWE में जबरदस्त डेब्यू के बाद फेमस Superstar ने Roman Reigns के अंदाज में फैंस को दिया खास संदेश, कहा मुझे एक्नॉलेज करो

roman reigns carmelo hayes acknowledge me
रोमन रेंस के अंदाज में फेमस WWE सुपरस्टार का बयान

WWE: WWE में जबसे रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्राइबल चीफ किरदार अपनाया है तभी से उन्हें अक्सर 'Acknowledge Me' कहते हुए देखा जाता है। वो ऐसा कहकर WWE यूनिवर्स को आदेश दे रहे होते हैं कि सभी लोग उन्हें अपने ट्राइबल चीफ को रूप में स्वीकार करें। अब Roman Reigns के अंदाज में एक पूर्व चैंपियन ने सोशल मीडिया पर खास संदेश शेयर किया है।

Ad

आपको याद दिला दें कि पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने हाल ही में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उन्होंने SmackDown में यूएस चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए चल रहे नंबर-1 कंटेंडर टूर्नामेंट के मैच में ग्रेसन वॉलर को मात दी थी। ये मैच SmackDown में रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट के बाद हुआ था, जिसे 24 लाख लोगों ने लाइव देखा था।

उस खास तथ्य के प्रति कार्मेलो हेज ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है, जहां उन्होंने Roman Reigns के अंदाज में लिखा:

"Acknowledge Me"
Ad

WWE में Roman Reigns का दोबारा सामना करना चाहते हैं Baron Corbin

बैरन कॉर्बिन वही सुपरस्टार हैं, जिन्होंने TLC 2019 में Roman Reigns को पिन किया था। Notsam Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कॉर्बिन ने दोबारा रेंस के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा:

"आज हम कैसे अजीब समय में जी रहे हैं, जहां बैरन कॉर्बिन को चीयर किया जाता है। ये ऐसी चीजें हैं जो उम्मीद से उलट हो रही हैं। मैं कभी-कभी रिंग में क्रूरता भरे हार्डकोर रेसलिंग मोमेंट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं अगर ऐसा काम कर पा रहा हूं कि लोग मेरे सपोर्ट में आने लगें तो मैं रोमन रेंस को चैलेंज कर सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा:

"मैंने जब आखिरी बार रोमन रेंस के साथ काम किया था जब मैं उनके ऊपर डॉग फूड डाल रहा था, जो उनके लिए अच्छा समय नहीं था। मैं डॉग फूड के कारण उल्टी करने वाला था। वो इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैं अगर लोगों का समर्थना हासिल कर पाया तो मैं भी उनका चैलेंजर बन सकता हूं। जब लोग मुझे चीयर करते हैं तो मैं खुद को एक नए और फ्रेश अवतार में पाता हूं। मैं जब गरीब होने वाला किरदार निभा रहा था, तब लोग मुझे अच्छी प्रतिक्रियाएं देने लगे थे, लेकिन अब उनके अंदर मेरे लिए उत्साह है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications