WWE Superstar ने SmackDown में अपनी लगातार पांचवीं हार के बाद सोशल मीडिया पर आकर दिया बड़ा बयान, तोड़ी चुप्पी

WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है
WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर को फिर से हार का सामना करना पड़ा

Cedric Alexander: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में फैंस को कई तगड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इस दौरान शो में सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर काफी ज्यादा निराश दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे लेकर रिएक्शन भी दिया है। यह ब्लू ब्रांड में सेड्रिक एलेक्जेंडर की लगातार पांचवीं हार है।

1 अप्रैल 2021 के बाद से सेड्रिक एलेक्जेंडर SmackDown में सिर्फ 5 मैचों का हिस्सा बने हैं, जिसमें वो तीन बार Andre The Giant Memorial बैटल रॉयल में नज़र आए थे। इसके अलावा वो दो बार पूर्व NXT स्टार ड्रैगन ली के खिलाफ भी नज़र आ चुके हैं। इन मैचों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर GIF शेयर किया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें जितने भी मौके मिलते हैं, उसमें वो कड़ी मेहनत करते हैं।

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

Shelton Benjamin के रिलीज होने के बाद से ही WWE में संघर्ष कर रहे हैं Cedric Alexander

सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन ने द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स के तौर पर एक समय शानदार काम किया था, लेकिन इस ग्रुप के अलग होने के बाद उनका मोमेंटम टूट गया। बॉबी लैश्ले और MVP से अलग होने के बाद एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन एक टैग टीम रूप में काम कर रहे थे, लेकिन इसमें भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली थी।

WWE ने सितंबर 2023 में कई WWE स्टार्स को रिलीज किया था। इस लिस्ट में उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर का नाम भी था। शैल्टन बेंजामिन के रिलीज होने के बाद भी सेड्रिक ने फिर से खुद को सिंगल्स स्टार्स के रूप में साबित करने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें इसमें भी अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। उन्हें लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

अगर उनके WWE करियर की बात करें, तो उन्होंने कई बड़े टाइटल अपने नाम किए हैं। अपने करियर में वो तीन बार 24/7 चैंपियन, एक बार क्रूज़रवेट चैंपियन और शैल्टन बेंजामिन के साथ एक बार Raw टैग टेम चैंपियन रह चुके हैं। फिलहाल अभी फ्यूचर को लेकर कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now