WWE Raw में फेमस Superstar ने अपने ही साथी पर हार के बाद जड़ दिया थप्पड़, 150 किलो के रेसलर हुए भावुक

Ujjaval
WWE Raw में चैड गेबल ने अपने ही साथी पर थप्पड़ जड़ दिया
WWE Raw में चैड गेबल ने अपने ही साथी पर थप्पड़ जड़ दिया

Chad Gable: WWE Raw के एपिसोड में चैड गेबल (Chad Gable) की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पाने की राह जारी रही। कुछ हफ्तों पहले चैड ने अपने फैक्शन अल्फा अकादमी (Alpha Academy) के साथियों को सीरियस होने और आईसी चैंपियन बनने में उनकी मदद करने के लिए कहा था। इस हफ्ते जब उनके साथी असफल हुए, तो उनका जमकर गुस्सा फूटा।

Raw के एपिसोड में बैकस्टेज चैड गेबल ने अल्फा अकादमी के मैक्सिन डुप्री, ओटिस और अकीरा टोज़ावा तीनों से सख्ती से बात की। वो मैक्सिन की Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार को लेकर निराश नज़र आए। इसके बाद उन्होंने अकीरा टोज़ावा और ओटिस को उनके Crown Jewel के विरोधियों ब्रॉन्सन रीड और सैमी ज़ेन के खिलाफ लड़ने और उनकी हालत खराब करने के लिए कहा।

अकीरा टोज़ावा का सामना ब्रॉन्सन रीड से देखने को मिला। मैच के दौरान WWE सुपरस्टार चैड गेबल रिंगसाइड पर थे। उन्होंने अकीरा को सीरियस रहने के लिए कहा। इसके बावजूद अकीरा ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी टी-शर्ट फाड़ दी। यही उनकी हार का कारण बना और ब्रॉन्सन रीड ने सुनामी मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

चैड गेबल को अपने फैक्शन के सबसे ताकतवर सदस्य ओटिस से काफी उम्मीद थी। उन्होंने ओटिस को सीरियस रहने और मैच में फालतू चीज़ें नहीं करने के लिए कहा था। इसके बावजूद ओटिस ने अपना कैटरपिलर मूव लगाया और उन्होंने चैड की बात नहीं मानी। कुछ ही देर में सैमी ज़ेन ने ओटिस पर हैलुवा किक लगाई और पिन करके जीत दर्ज की।

मैच के बाद चैड गेबल का 150 किलो के ओटिस पर गुस्सा फूटा और वो उनपर चिल्लाने लगे। इतनी देर में सैमी ज़ेन रिंग में आए और गेबल पर हमला किया। चैड बचकर निकल गए और WWE सुपरस्टार ओटिस ने उन्हें संभालने की कोशिश की। चैड ने इसी बीच अपने ही साथी ओटिस पर थप्पड़ जड़कर फैंस को चौंका दिया। ओटिस काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से लगभग आंसू छलकने लगे। उन्होंने वार नहीं किया और बैकस्टेज चले गए।

WWE के अगले इवेंट में चैड गेबल के पास आईसी चैंपियन बनने का है सबसे अच्छा मौका

WWE का अगला इवेंट King and Queen of the Ring है। इस शो में सैमी ज़ेन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन्सन रीड और चैड गेबल के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर लगाने वाले हैं। गेबल यहां चैंपियन को पिन किए बिना फायदा उठाकर जीत हासिल करते हुए नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now