WWE में WrestleMania से पहले होगी पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी? कंपनी द्वारा बनाए गए संभावित प्लान का हुआ खुलासा  

WWE WrestleMania XL धमाकेदार हो सकता है
WWE WrestleMania XL धमाकेदार हो सकता है

WWE: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने इंजरी की वजह से काफी लंबे समय से WWE टीवी से दूरी बना रखी है। हाल ही में उन्हें स्मैकडाउन (SmackDown) के अपकमिंग एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया। बता दें, शार्लेट को 8 दिसंबर 2023 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान ओस्का (Asuka) के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी।

फ्लेयर को टॉप रोप से अपना मूव देने के चक्कर में यह चोट लगी थी। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन को टॉर्न ACL, MCL & मेनिस्कस इंजरी हुई थी। इस इंजरी को ठीक करने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। शार्लेट फ्लेयर पूरी तरह फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी ट्रेनिंग से जुड़े अपडेट देते रहती हैं।

चोटिल होने के बावजूद शार्लेट को 29 मार्च को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन अनकेसिवल, कनेक्टिकट के Mohegan Sun एरीना में होने वाला है। Mohegan Sun की ऑफिशियल बेबसाइट ने SmackDown के इस एपिसोड को एडवर्टाइज करते हुए बैनर में शार्लेट फ्लेयर की तस्वीर भी शामिल की है।

WWE SmackDown के लिए शार्लेट फ्लेयर को लेकर प्लान क्या है?

जैसा कि हमने बताया कि 29 मार्च 2024 को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के लिए शार्लेट फ्लेयर को एडवर्टाइज किया जा रहा है। अब Ringside News ने SmackDown के इस एपिसोड में शार्लेट के नज़र आने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फ्लेयर को शो में नज़र आने के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि WWE से जुड़े सूत्रों ने उन्हें बताया है कि 14 बार की विमेंस चैंपियन अभी भी इंजरी से उबर रही हैं और उन्हें शो के लिए बुक नहीं किया गया है। देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर के फैंस के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है और ऐसा लग रहा है कि वो इस साल WrestleMania में कम्पीट नहीं कर पाएंगी। बता दें, शार्लेट पिछले साल WrestleMania में रिया रिप्ली के खिलाफ टाइटल मैच का हिस्सा थीं और यह मुकाबला सभी को काफी पसंद आया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now