WWE फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई, रिंग में लंबे समय तक नहीं दिखेगा दिग्गज का जलवा?

charlotte flair injury update wwe
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर की चोट पर बड़ा अपडेट आया

WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ओस्का (Asuka) का सिंगल्स मैच हो रहा था, जिसमें रोप से फिसलने के कारण वो चोटिल हो गई थीं। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर द क्वीन के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

PWinsider की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शार्लेट के लाइव इवेंट्स के शेड्यूल को कैंसिल कर दिया गया है। ये भी खुलासा किया गया है कि उन्हें घर भेजा जा चुका है, जिससे वो रिटर्न से पहले पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर सकें। वहीं Fightfans ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शार्लेट बहुत लंबे समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रह सकती हैं।

उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इतना जरूर है कि फैंस शायद कई महीनों तक शार्लेट फ्लेयर को लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे। उनके जाने से SmackDown के विमेंस रोस्टर को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि शार्लेट के जाने से ब्लू ब्रांड के पास बियांका ब्लेयर ही एकमात्र टॉप विमेंस बेबीफेस सुपरस्टार रह जाएंगी। ऐसी स्थिति में देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल एच ऐसी स्थिति में किस रेसलर को बड़ा बेबीफेस पुश देते हैं।

WWE में 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं Charlotte Flair

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शार्लेट फ्लेयर NXT के दिनों से ट्रिपल एच की सबसे पसंदीदा रेसलर्स में से एक बनी हुई हैं। उन्होंने 2015 में मेन रोस्टर पर कदम रखा था और उसके बाद 8 सालों में खूब सफलता प्राप्त कर एक महान फीमेल रेसलर का दर्जा प्राप्त कर चुकी हैं।

वो मेन रोस्टर पर आने के कुछ महीनों बाद ही डीवाज़ चैंपियन बन गई थीं और इस टाइटल को आखिरी बार जीतने वाली रेसलर भी शार्लेट ही रहीं क्योंकि 2016 में इस चैंपियनशिप बेल्ट को समाप्त कर दिया गया था।

वो इसके अलावा 6 बार Raw और 7 बार SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं, जिन्हें अब क्रमशः WWE विमेंस चैंपियनशिप और वर्ल्ड विमेंस चैंपियनशिप नाम दे दिया गया है। द क्वीन अपने पिता रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल्स के रिकॉर्ड को तोड़ने की इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन हाल ही में आई चोट ने उनके फ्यूचर पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now