WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) लंबे समय रिंग से दूर रहने वाली हैं। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के खिलाफ मुकाबले के बाद वह अनिश्चित समय के लिए रिंग से दूर हुई हैं। पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन ने राउजी के खिलाफ आई क्विट मुकाबले में अपना टाइटल गंवाया था। इस मैच के समाप्त होने के बाद ही कंपनी ने अपडेट दिया था कि शार्लेट के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।WWE द बंप में इस हफ्ते अपडेट दिया गया है कि अपनी चोट के कारण शार्लेट अनिश्चित समय तक रिंग से दूर रहने वाली हैं। कायला ब्रैक्सटन ने इस खबर का ऐलान किया है और इसे रोस्टर के लिए काफी बड़ी क्षति बताई है।WWE@WWEUPDATE: @MsCharlotteWWE will be out of action indefinitely as a result of injuries suffered in her match at #WMBacklash at the hands of @RondaRousey, @WWETheBump has reported. wwe.com/article/charlo…2538321UPDATE: @MsCharlotteWWE will be out of action indefinitely as a result of injuries suffered in her match at #WMBacklash at the hands of @RondaRousey, @WWETheBump has reported. wwe.com/article/charlo…इससे पहले की तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फ्लेयर WWE से कुछ समय का ब्रेक लेना चाहती हैं। वह यह ब्रेक एंड्राडे के साथ अपनी शादी और फिर हनीमून के लिए लेना चाहती हैं। इन दोनों की शादी इस समर में ही होनी है, लेकिन अब तक इसकी तारीख सामने नहीं आई है। संभवतः कंपनी ने चोट के सहारे फ्लेयर को टीवी से दूर करने का फैसला लिया है।WWE WrestleMania Backlash के बाद रिक फ्लेयर ने की थी रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर की तारीफWWE लैजेंड रिक फ्लेयर ने WrestleMania Backlash में हुए शानदार मुकाबले के बाद शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी की जमकर तारीफ की थी। मैच समाप्त होने के थोड़ी ही देर बाद फ्लेयर ने ट्विटर पर दोनों रेसलर्स को बधाई दी थी। उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स को WWE की महिला डिवीजन की दो सबसे महान सुपरस्टार बताया है।रिक ने लिखा, विमेंस प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में दो परफॉर्मर्स द्वारा किया गया अब तक का बेस्ट प्रदर्शन। आप दोनों को बधाई। शब्दों में इस बात को बयां नहीं किया जा सकता कि यह कितना वास्तविक और शानदार था। हमारे बिजनेस को इतना सारा सम्मान दिलाने के लिए धन्यवाद। शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।