"मैं आज John Cena के साथ घूमने गई थी" - चोटिल WWE Superstar ने सीनेशन लीडर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दी बड़ी खबर

WWE दिग्गज जॉन सीना इस वक्त ब्रेक पर हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना इस वक्त ब्रेक पर हैं

John Cena: चोटिल WWE सुपरस्टार ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को बड़ी खबर दी। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) हैं। बता दें, शार्लेट मौजूदा समय में टॉर्न MCL, ACL & मेनिस्कस इंजरी की वजह से ब्रेक पर हैं।

Ad

उनकी करीब 7 हफ्ते पहले सर्जरी हुई थी और वो इस वक्त इंजरी से उबर रही हैं। फ्लेयर हाल ही में डॉक्टर्स के पास अपनी चोट की जांच कराने गई थीं। अब उन्होंने जॉन सीना के साथ Capitol Wrestling Centre का दौरा किया था। इस सेंटर में उन्होंने रिंगसाइड पर सीना के साथ रिंगसाइड पर तस्वीर खिंचाई थी। बता दें, यह जगह WWE परफॉर्मेंस सेंटर का हिस्सा है। क्वीन ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,

"मैं आज जॉन सीना के साथ घूमने निकली थी।"
Ad

संभव है कि जॉन सीना वहां युवा टैलेंट्स को मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद थे। वहीं, शार्लेट फ्लेयर का इस जगह नज़र आना इस चीज़ का संकेत हो सकता है कि उन्होंने हल्की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बता दें, शार्लेट को इंजरी से उबरने में काफी लंबा वक्त लगने वाला है और रिपोर्ट्स की माने तो उनकी वापसी में 9 महीने लगने वाले हैं।

WWE सुपरस्टार Charlotte Flair को किसके खिलाफ मैच में चोट लगी थी?

youtube-cover
Ad

शार्लेट फ्लेयर ने पिछले साल SmackDown के Tribute to the Troops स्पेशल एपिसोड के दौरान ओस्का का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान ओस्का को टॉप रोप से मूव देने के चक्कर में शार्लेट गलत तरीके से रिंग में लैंड कर गई थीं और उसी वक्त उन्हें चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद भी फ्लेयर ने फाइट करना जारी रखा था।

वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में बेली का दखल देखने को मिला था। इसके बाद जापानी सुपरस्टार ने शार्लेट फ्लेयर को रोलअप के जरिए पिन करते हुए हराया था। देखा जाए तो शार्लेट का इस मुकाबले में चोटिल होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण था और वो इस साल WWE के सबसे बड़े इवेंट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगी। उम्मीद है कि WWE फ्लेयर के पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए टीवी पर वापसी कराएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications