फेमस WWE Superstar ने चैंपियन बनने के 106 दिनों बाद पहली बार टाइटल किया डिफेंड, अपने प्रतिद्वंदी को दोस्त से मिले धोखे का फायदा उठाकर जीता मैच

चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं
चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं

WWE: चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने चैंपियन बनने के 106 दिनों बाद आखिरकार अपना टाइटल डिफेंड किया। चेल्सी ने 17 जुलाई 2023 को Raw के एक एपिसोड में WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल (Sonya Deville) के साथ मिलकर राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, डेविल जल्द ही चोटिल हो गईं और उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा।

वहीं, चेल्सी ग्रीन को पाइपर निवेन के रूप में नया टैग टीम पार्टनर मिला। चेल्सी & पाइपर ने पिछले हफ्ते NXT में बैकस्टेज थिया हेल & जेसी जेन को बैकस्टेज कंफ्रंट किया था। जेसी & थिया ने टैग टीम चैंपियंस पर टाइटल डिफेंड ना करने का आरोप लगाकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। हाल ही में NXT Halloween Havoc Night 2 में इन दोनों सुपरस्टार्स को टाइटल शॉट मिला। इस मुकाबले में दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को तगड़ी फाइट दी।

हालांकि, अंत में चेस यू के बीच हुए गलतफहमी का फायदा उठाकर चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन ने मैच जीतकर अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया। बता दें, जेसी जेन टाइटल का चेल्सी ग्रीन के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती थीं लेकिन जेन के साथी आंद्रे चेस ने टाइटल वापस लेकर एक तरह से उन्हें धोखा दिया। इसका फायदा उठाकर चेल्सी ने जेसी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

WWE NXT Halloween Havoc में हार के बाद Jacy Jayne गुस्से में थीं

विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन के खिलाफ अपनी टीम की हार की वजह बनने के कारण आंद्रे चेस निराश थे। वहीं, जेसी जेन मैच हारने की वजह से गुस्से में थीं और वो चेस को घूरकर देख रही थीं। यह देखना रोचक होगा कि इस वजह से चेस यू में फूट पड़ने वाली है या नहीं।

ऐसा लग रहा है कि एल्बा फायर & आईला डौन को चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। बता दें, एल्बा & आईला ने इस हफ्ते NXT Halloween Havoc में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को श्रापित बताया था। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बाद पोडियम पर भी नज़र आई थीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications