WWE Raw में टाइटल मैच में मिली हार के बाद पूर्व चैंपियन का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया के जरिए कंपनी छोड़ने का किया ऐलान

चेल्सी ग्रीन WWE Raw का हिस्सा हैं
चेल्सी ग्रीन WWE Raw का हिस्सा हैं

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं। बता दें, रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को जिंदर महल (Jinder Mahal) के रूप में नया चैलेंजर मिला। वहीं, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी का अंत कर दिया। Raw के इस एपिसोड में एक टाइटल मैच भी देखने को मिला और इस मुकाबले में हार के बाद पूर्व चैंपियन ने कंपनी छोड़ने की धमकी दी है।

यह सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन हैं जो कि पिछले साल कंपनी में वापसी के बाद से ही WWE रोस्टर के प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। उन्होंने रेड ब्रांड में इस हफ्ते पाइपर निवेन के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कटाना चांस & केडन कार्टर का सामना किया था। हील टीम यह मैच जीतकर एक बार फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करना चाहती थीं।

हालांकि, कटाना & कार्टर मुकाबले के अंतिम पलों में ग्रीन को अपना फिनिशर देकर जीत हासिल करने में कामयाब रही थीं। हार के बाद चेल्सी ग्रीन का गुस्सा फूट पड़ा है और अब उन्होंने WWE छोड़ने का ऐलान कर दिया है। चेल्सी ने X पर पाइपर निवेन के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा,

"अगर मैं नहीं जीती तो मैं WWE छोड़ रही हूं।"

बता दें, चेल्सी ग्रीन मौजूदा समय में 'Karen' गिमिक निभा रही हैं और इस वजह से वो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर शिकायत करती रहती हैं। यही कारण है कि संभव हो सकता है कि उनकी WWE छोड़ने की बात सच नहीं हो।

Chelsea Green ने WWE में अपने मौजूदा कैरेक्टर को लेकर दिया बड़ा बयान

चेल्सी ग्रीन का WWE में अपना पहला रन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस रेसलिंग कंपनी में दूसरे रन के दौरान उन्होंने अभी तक काफी शानदार काम किया है। पिछले साल Royal Rumble में वापसी के बाद से ही वो WWE टीवी पर नियमित रूप से नज़र आ रही हैं और उनका कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

चेल्सी ने अपने मौजूदा कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए खुलासा किया,

"यह मेरा आईडिया नहीं था। मैं आपको बता दूं कि मैं शर्मीली नहीं हूं। मैं 101 तरह के आईडिया दूंगी और इंटरनेट इस चीज़ को लेकर मेरा मजाक उड़ाएगा। मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरा काम है कि बेकार आईडिया के साथ आना लेकिन Karen कैरेक्टर मेरा आईडिया नहीं था।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now