WWE Superstar ने साड़ी पहनकर अपने दोस्त की शादी में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, वेडिंग से जुड़ी कई तस्वीरें भी आई सामने

WWE, Chelsea Green,
WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन सुर्खियों में बनी रहती हैं (Photo:WWE.com)

Chelsea Green Wedding Dance: WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने हाल ही में दोस्त की शादी में हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि चेल्सी इस शादी में साड़ी पहनकर ठुमके लगाती हुई नज़र आईं। अब ग्रीन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं, इस वेडिंग से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

Ad

ऐसा लग रहा है कि इस शादी का ड्रेस कोड इंडियन था। यही कारण है कि इस शादी में शिरकत करने वाले सभी गेस्ट भारतीय पोशाक में नज़र आए। चेल्सी ग्रीन इस शादी में ना केवल साड़ी में नज़र आईं बल्कि वो डांस करती हुए भी दिखाई दीं। बता दें, चेल्सी की फ्रेंड क्रिस्टिन जोहल और शेखर गिल की शादी पंजाबी परंपरा से की गई थी।

Ad

पंजाबी शादी के दौरान जग्गो नाम की एक सेरेमनी होती है जिसमें परिवार वाले खास तरह का डांस करते हैं। चेल्सी ग्रीन भी जग्गो सेरेमनी के दौरान अपने सिर पर मटका रखकर डांस करते हुए दिखाई दीं। ग्रीन को इस नए रूप में देखना काफी रोचक पल था। बता दें, चेल्सी ने इस शादी से जुड़ी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर दी हैं।

Ad
Ad

WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं

चेल्सी ग्रीन ने 21 जून को हुए SmackDown के एपिसोड में विमेंस Money in the Bank ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच में बियांका ब्लेयर और मीचीन का सामना किया था। इस मुकाबले में बियांका से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और ऐसा लगा कि वो यह मैच जीतकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।

बता दें, इस मुकाबले के अंतिम पलों में ब्लेयर ने मीचीन को अपना फिनिशर KOD देकर पिन करना चाहा था लेकिन चेल्सी ग्रीन ने उन्हें रिंग के बाहर कर दिया था। इसके बाद चेल्सी ने मीचीन को पिन करते हुए विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

देखा जाए तो ग्रीन ने WWE में वापसी के बाद से ही शानदार परफॉर्मेंस दी है और वो मौजूदा समय में सबसे एंटरनेटिंग कैरेक्टर्स में से एक बन चुकी हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कंपनी चेल्सी ग्रीन को बेहतरीन परफॉर्मेंस का ईनाम उन्हें विमेंस Money in the Bank विजेता बनाकर देती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications