45 साल के WWE रेसलर ने द रॉक को WrestleMania 41 में मैच के लिए ललकारा, 9 साल बाद पिछले साल की थी घर वापसी

wwe
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आया बयान (Photo: WWE.com)

The Rock Challenged To Match WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 में फैंस को द रॉक (The Rock) का जलवा देखने को मिल सकता है। उन्होंने खुद इस चीज का वादा किया है कि वो लास वेगास के लिए वापसी करेंगे। द ग्रेट वन को अब चुनौती भी मिल गई है। पूर्व चैंपियन और 45 साल के सीएम पंक ने उन्हें ललकारा है।

Ad

द रॉक और सीएम पंक का तगड़ा इतिहास रहा है। साल 2013 में दोनों ने दो बार रिंग साझा किया। आपको याद होगा कि पंक के 434 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत भी रॉक ने ही किया था। करीब 12 साल से इन दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ। पंक जरूर अपना हिसाब बराबर द ग्रेट वन के खिलाफ करना चाहते होंगे। पिछले साल पंक की 9 साल बाद घर वापसी (WWE) हुई थी।

पंक इस बार Fanatics Fest NYC Live में दिखाई दिए। वहां पर बिग ई ने उनसे द रॉक के खिलाफ दोबारा मुकाबले की बात कही। जवाब में पंक ने कहा कि वो WrestleMania 41 की पहली और दूसरी रात में न केवल द रॉक का बल्कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का भी सामना करना पसंद करेंगे। सीएम ने कहा,

मुझे साइन अप करें। आप जानते हैं WrestleMania दो रातों का है। मुझे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एक रात दीजिए। दूसरी रात द रॉक का सामना करने दीजिए। मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है।
Ad

साल 2011 में Raw में पंक और ऑस्टिन का आमना- सामना हुआ था। तब से फैंस दोनों के बीच ड्रीम मैच की मांग कर रहे हैं। अगर इनके बीच मुकाबला हुआ तो मजा आ जाएगा। बिजनेस के लिए लिहाज से भी WWE को बहुत फायदा होगा।

क्या WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और द रॉक का मैच होगा?

WrestleMania 40 में द रॉक का इस बार जलवा देखने को मिला था। मेनिया के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉक ने कहा था कि वो कोडी रोड्स के लिए बहुत जल्द वापसी करेंगे। इन दोनों के बीच मैच लगभग पक्का लग रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 41 में रोड्स और द ग्रेट वन के बीच मैच हो सकता है। इस चीज की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications