"मैं उनसे बात नहीं करता" - WWE में Brock Lesnar के पुराने दुश्मन ने SummerSlam की धमाकेदार जीत के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

brock lesnar cody rhodes relationship
कोडी रोड्स ने द बीस्ट के साथ रिलेशन को लेकर बात की

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर उनके साथ अपनी दुश्मनी को अंतिम रूप दिया था। वहीं मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने बेहद इमोशनल मोमेंट शेयर किया था। अब रोड्स ने एक इंटरव्यू में लैसनर के साथ अपने संबंधों पर चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में द अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि वो Brock Lesnar के ज्यादा करीब नहीं हैं, लेकिन रेसलिंग के प्रति उनके जुनून का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा:

"ब्रॉक लैसनर के हाथों रिंग में इधर-उधर फेंके जाने पर ऐसा लगता है जैसे हम किसी रोलर कोस्टर राइड पर हों। उनके जैसा कोई नहीं है, वो एक अलग तरह के एथलीट हैं। भगवान ने उन्हें शारीरिक ताकत का गिफ्ट दिया है और मैं जानता हूं उनके पास स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मौजूद हैं। वो घर पर खेती कर रहे थे, लेकिन साथ ही खुद को तैयार भी करते रहे। मैं उनसे बात नहीं करता और हम एक-दूसरे से ज्यादा करीब नहीं हैं, लेकिन मुझे उनके अंदर रेसलिंग के प्रति जुनून जरूर दिखाई दिया। वो एक हैवीवेट रेसलर हैं, लेकिन बहुत फुर्तीले हैं। इससे मुझे हर रोज जिम जाकर ट्रेनिंग करने का प्रोत्साहन मिलता है।"

youtube-cover

WWE SummerSlam के मैच के बाद Brock Lesnar ने Cody Rhodes के प्रति सम्मान दिखाया

साल 2003 में हुए WrestleMania 19 में कर्ट एंगल को हराकर Brock Lesnar नए WWE चैंपियन बने थे। मगर मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को गले लगाकर शो को यादगार बनाया था। SummerSlam 2023 में भी उसी तरह का मोमेंट दोहराया गया, जहां लैसनर ने हार के बाद भी कोडी रोड्स से हाथ मिलाया और उन्हें गले भी लगाया।

क्राउड इस मोमेंट को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा था और रोड्स के साथ इमोशनल मोमेंट को शेयर करने के बाद द बीस्ट बैकस्टेज वापस लौट गए थे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि SummerSlam 2023 में रोड्स ने अपने WWE करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है, जिससे उन्हें बहुत फायदा भी हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि द अमेरिकन नाईटमेयर के इस शानदार मोमेंटम को जारी रखने के लिए कंपनी उन्हें किस तरीके से बुक करती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now