Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में सभी की निगाह कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर लगी हुई हैं। कोडी के पास एक बार फिर से शो ऑफ द शोज में स्टोरी खत्म करने का मौका होगा। इसी बीच कोडी रोड्स ने एक लाइव इवेंट के दौरान फैंस के साथ यादगार पल साझा किया है।
WrestleMania 40 से पहले कोडी रोड्स ने एक बड़ा मोमेंट हासिल किया है। उन्होंने ऑगस्टा में हुए मैच के दौरान पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को मात दी। इस मैच के बाद कोडी रोड्स ने एक प्रोमो कट किया था। ये जेम्स ब्राउन एरीना में आखिरी रेसलिंग शो था। यह एरीना जून 2024 के बाद हमेशा के लिए बंद हो रही है। इस मैच के बाद कोडी रोड्स ने फैंस को बताया कि ये एरीना कितनी खास है। उन्होंने भावुक प्रोमो कट करते हुए फैंस को दिल छू लेने वाला मैसेज दिया और कहा,
"हमें आज यहां अपनी लाइफ का सबसे अच्छा पल बिताना है। आप सब को पता है कि आज इस एरीना में ये आखिरी रेसलिंग शो हो रहा है। इसी वजह से हमें इसे एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करना होगा, क्योंकि यहां आज प्रो-रेसलिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा लोग मौजूद हैं। इसी वजह से हमें इस पल को हमेशा के लिए याद कर लेना होगा।"
WWE WrestleMania 40 में Cody Rhodes के लिए आसान नहीं होगा रास्ता
कोडी रोड्स के लिए इस बार रोमन रेंस को हराना बहुत मुश्किल होगा। WrestleMania की फर्स्ट नाईट में उनका सामना टैग टीम मैच में द रॉक और रोमन रेंस की जोड़ी से होगा। इस मुकाबले में कोडी के पार्टनर सैथ रॉलिंस हैं। इस मुकाबले में द रॉक ने कई खतरनाक शर्तें भी जोड़ दी है। द रॉक ने कहा है कि अगर कोडी इस मैच को जीत जाते हैं तो रोमन और उनके बीच होने वाले टाइटल मैच में द ब्लडलाइन की तरफ से कोई भी इंटरफेयर नहीं होगा। दूसरी ओर अगर रॉक और रेंस इस मैच में जीत जाते हैं, तो द ब्लडलाइन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में कुछ भी कर सकता है।
द रॉक ने कोडी रोड्स के रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में भी एक शर्त जोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि अगर रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में कोडी रोड्स हार जाते हैं, तो फ्यूचर में उन्हें कोई भी टाइटल शॉट नहीं मिलेगा।