WWE के मौजूदा चैंपियन को लगा झटका और दिग्गज के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी, एक बार फिर मिली करारी शिकस्त 

..
कोडी रोड्स ने दर्ज की बड़ी जीत
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की हुई दजीत

Cody Rhodes: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद एरीना में बैठे फैंस को दो बेहतरीन डार्क मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने जहां अपने पुराने दुश्मन शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीं कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने भी मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ मैच लड़ा था।

इस साल हुए Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला हुआ था। मैच में अमेरिकन नाईटमेयर को जीत मिली थी। इसके बाद से दोनों स्टार कई मौकों (ज्यादातर डार्क मैच या लाइव इवेंट) में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। हालिया ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर होने के बाद कोडी और डॉमिनिक फिर से आमने सामने आए लेकिन इस बार भी जजमेंट डे मेंबर को हार का स्वाद चखना पड़ा था।

आपको बता दें कि मौजूदा चैंपियन डॉमिनिक का प्रदर्शन दिग्गज रोड्स के खिलाफ काफी ज्यादा खराब है और इस बार भी वो उन्हें हराने में नाकाम हुए। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉम इस चुनौती को पार नहीं कर पा रहे हैं।

SmackDown का सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मोमेंट तब सामने आया जब हाल ही में वापसी करने वाले रैंडी ऑर्टन ने ब्लू ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब यह साफ हो चुका है कि वाइपर जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि ब्लडलाइन के हमले के कारण ही ऑर्टन को डेढ़ साल से भी ज्यादा समय तक प्रोग्रामिंग से बाहर रहना पड़ा था।

क्या WWE Royal Rumble 2024 जीत पाएंगे Cody Rhodes?

अगले साल 27 जनवरी को होने वाला WWE Royal Rumble 2024 कोडी रोड्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अमेरिकन नाईटमेयर ने इस साल की शुरुआत में हुए Royal Rumble 2023 को जीता था। हालांकि, वो WrestleMania 39 के नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराने में नाकामयाब रहे थे।

कोडी यह साफ कर चुके हैं कि उनकी और रोमन की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ ही समय पहले कोडी और ट्राइबल चीफ आमने-सामने आए थे। अगर कोडी, रेंस से अपना हिसाब बराबर करना चाहते हैं तब उन्हें Royal Rumble 2024 को जीतना होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now