WWE WrestleMania से पहले टॉप Superstar ने The Rock को लेकर की खुलकर बात, दिया चौंकाने वाला बयान 

द रॉक की वापसी से WWE के शोज बेहतर हुए हैं
द रॉक की वापसी से WWE के शोज बेहतर हुए हैं

The Rock: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में द रॉक (The Rock) को लेकर ईमानदारी से अपनी बात रखी। कोडी को इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के Night 1 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ टीम बनाकर रॉक & रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है। फाइनल बॉस पिछले कुछ हफ्तों से Raw में रोड्स पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दिए हैं।

अमेरिकन नाईटमेयर ने हाल ही में The MMA Hour पर एरियल हेलवानी से बात करते हुए कहा कि वो पीपल्स चैंपियन को पसंद नहीं करते हैं। इसके साथ ही कोडी रोड्स ने यह बात मानी कि हॉलीवुड मेगास्टार दिल से प्रोफेशनल रेसलर हैं। कोडी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मुझे लगता है कि द रॉक काफी कुछ बन चुके हैं। मूवी स्टार, अरबपति, समाजसेवी, बिजनेसमैन, सभी डिवीजन के प्रेसिडेंट। अगर आप उनसे इन सभी चीज़ों को अलग करते हैं तो वो प्रोफेशनल रेसलर रह जाएंगे। मुझे द रॉक बिल्कुल भी पसंद नहीं है। हालांकि, मैं दूसरे प्रो रेसलर को पहचान सकता हूं और वो वही हैं।"
youtube-cover

कोडी रोड्स ने WWE टीवी पर द रॉक द्वारा उनकी मां का जिक्र किए जाने को लेकर की बात

द रॉक ने कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी को एक नए स्तर पर पहुंचाते हुए उनकी मां मिशेल रूबियो का जिक्र करना शुरू कर दिया है। कोडी ने एरियल हेलवानी को दिए इंटरव्यू में ही बताया कि उनकी मां ने रॉक द्वारा उनके नाम का WWE में जिक्र किए जाने को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है। रोड्स ने बताया कि उनकी मां फाइनल बॉस से भयभीत नहीं हैं।

अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा,

"जिसने भी मेरे खिलाफ होने की कोशिश की है, मेरी मां उनसे फाइट करने को तैयार हो जाती हैं। द रॉक कई लोगों को डरा सकते हैं। शायद उन्होंने मुझे भी डराया था। वो मिशेल रूबियो को नहीं डरा सकते हैं। ऐसा नहीं होने वाला है। मैं देखना चाहता हूं कि अगर कोई मोमेंट होता है तो उस समय क्या होने वाला है। वो WrestleMania में मेरी मां के नजदीक नहीं जाने वाले हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now