WWE में Roman Reigns के मौजूदा दुश्मन ने 174 किलो के रेसलर को कंधे पर उठाकर चौंकाया, ताकत का किया भरपूर प्रदर्शन 

WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का महामुकाबला होगा
WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का महामुकाबला होगा

WWE: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया। बता दें, कोडी रोड्स ने डेनवर में हुए हालिया इवेंट में 174 किलो वजनी ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को अपने कंधों पर उठा लिया था। डेनवर में हुए इस लाइव इवेंट में कोडी रोड्स ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को हराया था।

World Best Picture Captured in WWElive Event Braun Strowman & Cody Rhodes 👀👀🔥🔥#WrestleMania https://t.co/5ILvcLqlqx

इस मैच के बाद जब बेबीफेस टीम अपनी जीत सेलिब्रेट कर रही थी तो कोडी रोड्स ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने कंधों पर उठा लिया था और कैमरे के सामने पोज देने लगे थे। देखा जाए तो WWE रोस्टर में इस वक्त ऐसे ज्यादा सुपरस्टार्स नहीं है जो कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने कंधों पर उठा सकते हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि कोडी रोड्स कितने ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराने का दावा कर चुके हैं

youtube-cover

कोडी रोड्स के सामने WrestleMania 39 में रोमन रेंस के रूप में बहुत बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, कोडी रोड्स को विश्वास है कि वो इस इवेंट में ट्राइबल चीफ को हराने में कामयाब रहेंगे। कोडी रोड्स ने हाल ही में कहा-

"मिस्टर हेमन रोमन रेंस को एकनॉलेज करने के बारे में बात कर रहे हैं। मैं आपको एकनॉलेज करता हूं। आपको मुझे एकनॉलेज करने की जरूरत है। मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन WWE में वापसी के बाद मेरा समय परफेक्ट रहा है। मैं अनडिफिटेड हूं। मैं बेहतर हो चुका हूं, थैंक गॉड, कोई क्राउन नहीं, चिप नहीं, मास्टर स्वर्ड (तलवार) नहीं, और ना ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, 2 अप्रैल को मैं हॉलीवुड में रोमन रेंस को हराने वाला हूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment