WWE दिग्गज ने Roman Reigns के भाई के साथ मिलकर चैंपियनशिप जीतने का किया दावा, बड़ा बयान आया सामने

Ujjaval
WWE Fastlane 2023 के लिए हुई बड़ी भविष्यवाणी
WWE Fastlane 2023 के लिए हुई बड़ी भविष्यवाणी

Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड द्वारा पेबैक (Payback 2023) के लिए बड़ा मैच तय हो गया। जजमेंट डे (Judgement Day) के फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। रोड्स ने Raw के दौरान ही इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की।

Raw में जजमेंट डे और जे उसो के सैगमेंट के कुछ समय बाद कोडी रोड्स का स्टेज पर इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने जे उसो के साथ टीम बनाने और Fastlane में होने वाले मैच को लेकर बात की। कोडी रोड्स ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी जे उसो के साथ टैग टीम मैच में साथ काम करने के बारे में नहीं सोचा था।

अमेरिकन नाईटमेयर का मानना था कि जजमेंट डे के कारण वो साथ काम कर रहे हैं और अब टैग टीम टाइटल मैच होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि जजमेंट डे SmackDown का हिस्सा बनने वाला है और इसी वजह से वो भी शो में नज़र आएंगे। रोड्स ने जब कहा कि जे उसो की SmackDown में एंट्री होगी, तो फैंस का उत्साह देखने लायक था। जे उसो ब्लू ब्रांड को छोड़कर ही Raw का हिस्सा बने थे और अब वो दोबारा उस शो में अपीयरेंस देने के लिए जा रहे हैं।

कोडी रोड्स ने अपने इंटरव्यू सैगमेंट के दौरान भविष्यवाणी कर दी कि Fastlane 2023 में वो और रोमन रेंस के भाई जे उसो जरूर ही अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत लेंगे। उन्होंने अगले हफ्ते से Raw की एक अलग शुरुआत होने का दावा किया।

WWE Raw में Judgement Day के सैगमेंट में क्या हुआ?

जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट का WWE Raw के एपिसोड में सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान रिया रिप्ली का डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो दोनों पर गुस्सा फूटा। जे उसो ने सैगमेंट में दखल दिया और डॉमिनिक ने उनकी हालत खराब करने का फैसला किया। जे उसो उनपर हावी पड़े।

जेडी मैकडॉनघ के कारण मिस्टीरियो ने जे की हालत खराब की। प्रीस्ट भी जे पर हमला करने के लिए आए लेकिन कोडी रोड्स ने आकर जे उसो को बचाया। अब देखना होगा कि Fastlane में जे और कोडी कैसा काम करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications