"मुझे Roman Reigns पर जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है" - WWE WrestleMania से पहले दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, हार के बाद क्या होगा अगला कदम? 

WWE सुपरस्टार्स सोलो सिकोआ, रोमन रेंस और पॉल हेमन
WWE सुपरस्टार्स सोलो सिकोआ, रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में एक बार फिर रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ना है। अब कोडी ने खुलासा किया कि क्यों उनका WrestleMania XL में रोमन को हराना जरूरी है। रोड्स ने इस चीज़ का भी जिक्र किया कि वो रेंस के खिलाफ हार मिलने की स्थिति में क्या करने वाले हैं।

बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर साल 2023 की तरह इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने WrestleMania XL प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्राइबल चीफ को टाइटल मैच की चुनौती दी थी। कोडी रोड्स ने हाल ही में The MMA Hour पर एरियल हेलवानी से बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि रेसलिंग इंडस्ट्री में मेरा परिवार बाहरी है। मेरे थीम सॉन्ग में एक लाइन है, 'रेसलिंग में एक से ज्यादा रॉयल फैमिली हैं।' इस चीज़ को सच करने के लिए मुझे रोमन रेंस को हराना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका परिवार महानतम है। आपने उनकी फैमिली ट्री की चार्ट देखी होगी, हम सभी ने देखी थी। यह डरावना था। उनमें से 5 नाम अभी रेसलिंग में हैं, इसके अलावा उनके परिवार के 50 और लोग रेसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। मुझे मेरे परिवार को रेसलिंग में खास पहचान दिलाने के लिए उन्हें हराना ही होगा।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद क्या करने वाले हैं?

कोडी रोड्स पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराने से चूक गए थे। उन्होंने हाल ही में ESPN's First Take को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर वो WrestleMania XL में रोमन रेंस को हरा नहीं पाते हैं तो वो कमेंटेटर बन जाएंगे। कोडी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"अगर मैं अपनी कहानी नहीं खत्म कर पाता हूं तो कमेंटेटर बन जाऊंगा। साल 2024 में अच्छा इंसान बनना काफी मुश्किल है। फैंस ने इस जर्नी में मुझे खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने WeWantCody मूवमेंट तैयार किया। अगर मैं एक बार फिर हार जाता हूं तो उनका मुझपर विश्वास खत्म हो जाएगा। भले ही, मुझे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का भरोसा नहीं था लेकिन उनलोगों का मुझपर पूरा विश्वास है। मुझे उन लोगों के लिए यह करना होगा। मुझे विश्वास है और उन्हें भी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now