Cody Rhodes: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो (Roman Reigns vs Jey Uso) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी भविष्यवाणी की है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी।
इस साल की शुरुआत में कोडी रोड्स और Roman Reigns के बीच जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने मिली थी। WrestleMania 39 के मेन इवेंट में हेड ऑफ द टेबल ने अमेरिकन नाईटमेयर को मात दी थी। Uproxx के साथ हुए इंटरव्यू में कोडी रोड्स ने कहा कि अगर जे उसो, ट्राइबल चीफ को हराने में कामयाब रहते हैं, तब भी उन्हें किसी भी प्रकार कोई जलन नहीं रहेगी। उन्होंने कहा,
"जो भी रोमन रेंस को पिन करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतता है, उस बारे में तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, जब तक यह हो नहीं जाता। मेरे हिसाब से लोगों को अब यह मालूम है कि रेंस को पिन करना कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। अगर जे ऐसा कर पाते हैं, तब उन्हें मैं सैल्यूट करूंगा। यह मेरे अंदर की कोई जलन नहीं होगी, यह एक पूर्ण रूप से एक वास्तविक भावना है।"
Royal Rumble 2023 विनर ने आगे कहा,
"अगर इन सब के बीच मैं किसी तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा और यह मैंने किया, तब मैं इस एहसास के लिए तैयार नहीं रहूंगा, क्योंकि फैंस इसे महसूस कर पाते हैं। मैं भी एक फैन ही हूं। उन्होंने (रोमन) जो शानदार चैंपियनशिप रन पेश किया है, जब मैं उसकी तरफ देखता हूं तब ऐसा लगता है कि उन्होंने पिछला सब कुछ ध्वस्त कर दिया है। यह एक छोटे से समय की बात है। रोमन के पास वह टाइमलाइन है। जितना समय रेंस ने यहां राज किया है अगर माना जाए तो यह रोमन ऐरा है। जो रोमन ने किया है वह बहुत शानदार है। वो रिकॉर्ड और कंपनी के इतिहास में बहुत स्पेशल हैं।"
WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns और Jey Uso के मुकाबले में जोड़ी गई बड़ी शर्त
इस साल SummerSlam का आयोजन 5 अगस्त को डेट्रॉइट में हो रहा है। शो के मेन इवेंट में जे उसो और Roman Reigns के होने वाले मैच में ट्राइबल कॉम्बैट की शर्त जोड़ी गई है। जे की नज़र रोमन की वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा उनके ट्राइबल डोम (लाल माला) पर भी है। अब देखना होगा कि कौन इस मैच में जीत पाता है।