वो अपने पिता की कहानी को खत्म करना चाहते हैं, फेमस WWE Superstar को लेकर दिग्गज का बहुत बड़ा बयान

कोडी रोड्स इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं
कोडी रोड्स इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। कंपनी में रिटर्न के बाद से ही कोडी रोड्स ने कहा था कि वो अपने पिता डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) की कहानी खत्म करने आए हैं। ऐसे में रेसलिंग दिग्गज केविन सुलिवन (Kevin Sullivan) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोडी रोड्स अपने पिता के लिए वो स्टोरी जरूर खत्म करेंगे।

Tuesdays with the Taskmaster के लेटेस्ट एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज केविन सुलिवन ने कोडी रोड्स को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोडी की नज़र अभी भी रोमन रेंस के टाइटल पर है। उन्होंने आगे कहा,

"कोडी रोड्स काफी ज्यादा स्मार्ट हैं। मैं ये इस वजह से कह रहा हूं कि क्योंकि उनके पिता डस्टी रोड्स हैं। वो अपने पिता के ड्रीम को पूरा करना चाहते हैं और ये कोई बकवास नहीं है। वो अपने पिता के लिए इस स्टोरी को फिनिश करना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा,

"वो अपने पिता से प्यार करते हैं। उनके पिता ने उनकी देखभाल की है। उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है।"

youtube-cover

WWE Raw में Cody Rhodes हार गए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप

इस हफ्ते Raw के दौरान फैंस को कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। इस दौरान शो के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स और जे उसो का सामना फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से हुआ था। इस टाइटल मैच में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने जीत हासिल की और वो फिर से अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। इससे पहले कोडी रोड्स और जे उसो ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान जीती थी।

बता दें कि SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी उनके और रोमन रेंस के बीच फेसऑफ देखने को मिला था। इस दौरान इन दोनों स्टार्स को अलग करने के लिए SmackDown के नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस और ऑफिशियल्स को आना पड़ा था। इस फेसऑफ के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE WrestleMania 40 में एक बार फिर से इन दोनों स्टार्स का सामना हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now