Dominik Mysterio Hates John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है और वो हाल ही में Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे। अब वो Elimination Chamber मुकाबले में भी नज़र आने वाले हैं। सीना से रिटायरमेंट टूर के दौरान कई सारे स्टार्स लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अब उनसे नफरत करने वाले एक स्टार ने हुंकार भरते हुए मैच की इच्छा जता दी है।
MuscleManMalcolm को थोड़े समय पहले ही WWE के सबसे बड़े विलन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच मिस्टीरियो ने बताया कि उन्हें जॉन सीना से नफरत है। उन्होंने कहा कि वो निजी कारणों से सीना को पसंद भले ही नहीं करते हैं लेकिन वो उनसे दोबारा रिंग में जरूर लड़ना चाहेंगे। मिस्टीरियो ने सीना की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि वो अन्य चीजों में व्यस्त थे और इसी वजह से उनके बीच हुए डार्क मैच में सीना जीत गए थे। उन्होंने कहा,
"मैं जॉन सीना से एक बार डार्क मैच में लड़ चुका हूं लेकिन वो मुकाबला मेरे पक्ष में नहीं गया था। मैं उस समय NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन था और इसी वजह से मेरे दिमाग में अलग-अलग चीजें चल रही थीं।"
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे जॉन सीना ने निजी कारणों के चलते नफरत है लेकिन मैं उनके साथ रिंग में लड़ना पसंद करूंगा। मैं उस समय साफ तौर पर तैयार नहीं था, क्योंकि मेरे दिमाग में अन्य चीजें चल रही थीं लेकिन मैं यह मुकाबला दोबारा होता हुआ देखना चाहूंगा।
आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:
WWE में जॉन सीना का डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मैच कब हुआ था?
जॉन सीना और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच अब तक सिर्फ एक ही बार मैच देखने को मिला है। यह डार्क मैच था और 29 सितंबर 2023 के WWE SmackDown के खत्म होने के बाद आया था। इस मुकाबले में जॉन सीना ने मिस्टीरियो को 7 मिनट 10 सेकेंड में हराकर फैंस को खुश कर दिया था। पिछले कुछ समय में मिस्टीरियो का कद बढ़ गया है और अब उन्हें सीना के खिलाफ देखना ज्यादा रोचक रहेगा। देखना होगा कि यह रीमैच होता है, या नहीं।