John Cena: WWE SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट (LA Knight) ने जॉन सीना (John Cena) को द ब्लडलाइन (The Bloodline) के हमले से बचाया था। अब नाइट फास्टलेन (Fastlane) 2023 में होने जा रहे टैग टीम मैच में सीना के पार्टनर बन चुके हैं। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ एयर होने के बाद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने ओपन चैलेंज दिया और उनके चैलेंज का जवाब WWE के सबसे हील ने दिया था।
यह WWE सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो हैं। डॉमिनिक ने ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए कहा कि अक्सर चैंपियन इस तरह के चैलेंज देते हैं। इसके बाद रे मिस्टीरियो के बेटे को जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। यह नॉन टाइटल मैच था और इस मुकाबले में सीना ने डॉमिनिक को AA (एटीट्यूड एडजस्टमेंट) मूव देकर पिन करते हुए जीत हासिल की थी।
इसके बाद डार्क मेन इवेंट मैच का आयोजन कराया गया था और इस मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का आईसी चैंपियन गुंथर से सामना हुआ था। इस बड़े मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। बता दें, गुंथर के साथियों लुडविग काइजर & जियोवानी विंची ने मैच में दखल देकर सैथ पर हमला करते हुए इसे DQ के जरिए समाप्त करा दिया था।
WWE Fastlane 2023 में John Cena & LA Knight को टीम के रूप में लड़ते हुए देखना मजेदार होगा
जॉन सीना और एलए नाइट इस वक्त WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में शामिल हैं। यही कारण है कि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स को टीम के रूप में मैच लड़ने के लिए बुक करके काफी शानदार काम किया है और Fastlane 2023 में इस टीम को मैच लड़ते हुए देखना मजेदार पल होगा।
जॉन सीना & एलए नाइट के साथ आने की वजह से जिमी उसो & सोलो सिकोआ के लिए जरूर मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि सीना & नाइट इस मुकाबले में ब्लडलाइन मेंबर्स को हराने में कामयाब रहेंगे। देखा जाए तो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपने साथियों की हार शायद ही पसंद आएगी।