WWE के मौजूदा चैंपियन के घर गूंजी किलकारी, फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; शेयर की प्यारी तस्वीर

WWE में काम करने वाले रेसलर्स निजी जीवन में भी तरक्की करते हैं (Photo: WWE.com)
ड्रैगन ली पिता बन गए हैं (Photo: WWE.com)

WWE Superstar becomes father: WWE में पिछले कुछ समय से LWO मेंबर ड्रैगन ली (Dragon Lee) एक्शन से दूर दिखाई दे रहे थे। अब उन्होंने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। मौजूदा स्पीड चैंपियन के घर किलकारी गूंजी है और वौ पिता बन गए हैं। मौजूदा स्पीड चैंपियन ने फैंस के साथ इस पल की प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास मैसेज भी शेयर किया है।

Ad

ड्रैगन ली WWE Raw में लैटिनो वर्ल्ड ऑर्डर (LWO) नाम के ग्रुप का हिस्सा हैं। अब 2022 में WWE ज्वॉइन करने वाले इस मास्कड रेसलर के जीवन में भी खुशी की लहर आ गई है। WWE Raw में आखिरी बार 25 नवंबर 2024 को टैग टीम मैच लड़ने वाले ली के पर्सनल लाइफ में काफी अच्छा समय चल रहा है। ड्रैगन ली ने अपने जीवन से जुड़े इस बेहद खास पल को फैंस के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा

"इस अद्भुत दुनिया में आपका स्वागत है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं

Ad

WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली का आखिरी मैच पीट डन के साथ 16 दिसंबर 2024 को हुआ था। Main Event शो में हुए इस मैच में पीट डन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह पीट के सामने ज्यादा अच्छा परिणाम नहीं पा सके थे। उन्हें पूर्व ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर ने मात दे दी थी। ली की वापसी का इंतजार हर कोई कर रहा है और देखना होगा कि कंपनी उनका किस तरह इस्तेमाल करती है।

WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली हाल में स्पीड चैंपियन बने थे

ड्रैगन ली ने 15 नवंबर 2024 को हुए WWE Speed के ऑनलाइन स्ट्रीम शो में एंड्राडे को हराकर स्पीड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अभी भी यह टाइटल उन्हीं के पास है। उन्होंने इसी तारीख को SmackDown के लिए दो डार्क मैच भी लड़े थे। इनमें से एक में वह और रे मिस्टीरियो द जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ डिसक्वालिफिकेशन से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। वहीं दूसरे में ड्रैगन ली, रे मिस्टीरियो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को जजमेंट डे के कार्लिटो, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना पर क्लीन जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications