'मैं The Bloodline को सबक सिखाने के लिए वापस आया हूं' - Roman Reigns के पुराने दुश्मन ने WWE में उनके वर्चस्व को खत्म करने का दावा किया

roman reigns bloodline
दिग्गज ने ब्लडलाइन के वर्चस्व को खत्म करने का दावा किया

The Bloodline: द ब्लडलाइन (The Bloodline) काफी समय से WWE को डॉमिनेट कर रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे 2023 में भी रोमन रेंस (Roman Reigns) की लीडरशिप में ये ग्रुप अच्छा करने वाला है। मगर इस बीच ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो रेंस के टाइटल रन का अंत करने का दावा करते रहे हैं।

The Bump के लेटेस्ट एपिसोड पर ड्रू मैकइंटायर ने कई विषयों पर बात की। इस बीच उनसे पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो The Bloodline को सबक सिखाने के लिए वापस आए हैं।

मैकइंटायर ने कहा:

"आप सभी ने SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड को देखा होगा, जहां मैंने एंट्री लेकर सबको बुरी तरह पीटा। वहीं इस हफ्ते Raw में जब मैंने और शेमस ने आकर ब्लडलाइन मेंबर्स को पीटा, तो मेरा बॉडी साइज़ थोड़ा बढ़ा हुआ नज़र आया। मैं बहुत गुस्से में हूं और ब्लडलाइन को सबक सिखाने के लिए तैयार हूं। इस हफ्ते SmackDown में मैं और शेमस मिलकर द उसोज़ को हराने की कोशिश करेंगे। मुझे इस मैच का लंबे समय से इंतज़ार था।"
.@DMcIntyreWWE says #TheBloodline is only getting stronger and it's going to take a group effort to take them down. #WWETheBump https://t.co/3hz1cfDwxj

क्या WWE में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के हाथों होगी The Bloodline के पतन की शुरुआत?

Raw और SmackDown की कई टीम द उसोज़ को हराने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। इसके बावजूद मैकइंटायर का मानना है कि वो शेमस के साथ मिलकर The Bloodline मेंबर्स को हराने का दम रखते हैं।

उन्होंने कहा:

"यहां हम जीत के प्रबल दावेदार हैं। मेरी नज़र में द उसोज़ इतिहास की सबसे बेस्ट टैग टीम है, मैंने उन्हें परफॉर्म करते देखा है और उनके साथ रिंग भी शेयर की है। कभी-कभी उनका जीत दर्ज करने का तरीका बेकार होता है, लेकिन इससे ये तथ्य नहीं बदल जाता कि वो वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर्स हैं। जे और जिमी उसो रियल लाइफ ब्रदर्स हैं और हमेशा से एक-दूसरे का साथ देते आए हैं, लेकिन मैं ये बता दूं कि मैं और शेमस भी बहुत लंबे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। हम दोनों 20 सालों से साथ हैं और एकसाथ अच्छा और बुरा समय देखा है। इस हफ्ते SmackDown में हमें उनके खिलाफ जीत मिलने वाली है।"
.@DMcIntyreWWE sends one final message to @WWEUsos and #TheBloodline before him and @WWESheamus go after their Undisputed WWE Tag Team Titles this Friday on #SmackDown! #WWETheBump https://t.co/HEp5Rrth87

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment