"मैं उनसे चैंपियनशिप लेना चाहता हूँ"- WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 के लिए मौजूदा चैंपियन को दी चुनौती, फैंस को मिलेगा ड्रीम मैच?

..
मौजूदा आईसी चैंपियन हैं गुंथर
WWE सुपरस्टार गुंथर को मिला बड़ा चैलेंज

WrestleMania 39: WWE मेन रोस्टर में आने के बाद पूर्व NXT यूके चैंपियन गुंथर (Gunther) ने अपना डॉमिनेंट प्रदर्शन जारी रखा है। पिछले साल जून में रिकोशे (Ricochet) से आईसी चैंपियनशिप जीतने वाले गुंथर अभी तक मेन रोस्टर में अनडिफेटेड रहे हैं। हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने गुंथर को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच के लिए चुनौती दी है।

WrestleMania 38 के बाद थोड़े समय बाद गुंथर अपने साथी लुडविग काइजर के साथ डेवलपमेंट ब्रांड NXT को छोड़कर SmackDown में आए थे। लगभग दो महीने बाद ही उनके लंबे आईसी चैंपियनशिप रन की शुरुआत हो गई थी। फिलहाल उन्हें आईसी चैंपियन बने हुए 260 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं।

अपने इस डॉमिनेंट और प्रभावशाली चैंपियनशिप रन के दौरान गुंथर ने कई पूर्व आईसी चैंपियंस सहित कुछ वर्ल्ड चैंपियंस को भी मात दी है। फिलहाल गुंथर के खिलाफ शो ऑफ द शोज के लिए किसी भी प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं हुआ है। खैर, SmackDown LowDown शो में बात करते हुए स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर ने गुंथर को WrestleMania 39 में मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया है। उन्होंने कहा,

"WrestleMania 39 में अब मात्र 5 हफ्तों का समय बचा हुआ है। मैं गुंथर से उनकी आईसी चैंपियनशिप लेना चाहता हूँ।"
youtube-cover

WWE में Gunther को एक बार पिन कर चुके हैं Drew Mcintyre

साल 2019 में NXT बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा था। कई फैंस कंपनी के डेवलपमेंटल ब्रांड को देखना पसंद करते थे। इसी वजह से Survivor Series में कंपनी ने NXT को Raw और SmackDown के साथ मुकाबलों में बुक किया था। गुंथर उस समय NXT का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अपने ब्रांड की तरफ से 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लिया था। मैच में गुंथर को बहुत ही कमजोर तरीके से बुक किया गया था। मैच की शुरुआत में ही उन्हें टीम Raw के ड्रू मैकइंटायर ने पिन करके एलिमिनेट कर दिया था।

youtube-cover

अब देखना दिलचस्प होगा कि गुंथर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के चैलेंज को स्वीकार करते हैं या नहीं। अगर यह मुकाबला तय होता है, तो यह सभी के लिए ड्रीम मैच की तरह रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications