क्या WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर, बिग ई के अगले चैलेंजर होने वाले हैं?इस वक्त बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के WWE चैंपियनशिप हारने से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) से ज्यादा कोई भी सुपरस्टार खुश नहीं होगा। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में Planeta Wrestling के मिगेल लेवा को दिए इंटरव्यू में WWE से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की।जब इस दौरान मैकइंटायर से पूछा गया कि इस हफ्ते Raw में उन्होंने बिग ई (Big E) का सामना क्यों किया था तो मैकइंटायर ने कहा कि वह बॉबी लैश्ले के चैंपियनशिप हारने का महीनों से इंतजार कर रहे थे ताकि वो एक बार फिर चैंपियनशिप मैच में कम्पीट कर पाएं।" Hell in a Cell में मैं लैश्ले और MVP की वजह से WWE चैंपियन नहीं बन पाया था, इस मैच में एक स्टिपुलेशन जुड़ी हुई थी जिसकी वजह से मैं मैच हारने पर WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर पाता। हालांकि, मैने साफ कर दिया था कि बॉबी लैश्ले के चैंपियनशिप हारने पर मैं चैंपियनशिप के लिए कम्पीट करूंगा। मैं महीनों से लैश्ले के टाइटल हारने का इंतजार कर रहा था, जिस रात बिग ई ने चैंपियनशिप जीती थी, मै शो में मौजूद था लेकिन मुझे यूरोपियन टूर के लिए तैयारी करनी थी।"Planeta Wrestling | WWE Noticias@Planeta_Wrest🚨ENTREVISTAMOS A DREW MCINTYRE🚨⏩¿Cómo fue el regreso de los WWE Live Shows en UK?😱"Asombroso. Ha sido increíble tener a nuestros fans de vuelta."🔥"Quiero enfrentarme a EDGE."💥Vídeo: youtu.be/kRwSaWuYD3kThank you, @DMcIntyreWWE !planetawrestling.com/entrevista-a-d…12:46 PM · Sep 30, 2021121🚨ENTREVISTAMOS A DREW MCINTYRE🚨⏩¿Cómo fue el regreso de los WWE Live Shows en UK?😱"Asombroso. Ha sido increíble tener a nuestros fans de vuelta."🔥"Quiero enfrentarme a EDGE."💥Vídeo: youtu.be/kRwSaWuYD3kThank you, @DMcIntyreWWE !planetawrestling.com/entrevista-a-d…ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई को चैलेंज करना चाहते हैंड्रू मैकइंटायर का मानना है कि बिग ई WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बॉबी लैश्ले के टाइटल हारने की वजह से एक बार फिर उनकी निगाहें WWE चैंपियनशिप पर टिक गई हैं।" इस हफ्ते मुझे बिग ई का सामना करने का पहला मौका मिला, वह WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। शुक्रवार को ड्राफ्ट होना है, मुझे नहीं पता कि ड्राफ्ट में मुझे SmackDown में ड्राफ्ट किया जाएगा या नहीं, लेकिन मैं Raw में रहना चाहता हूं। बिग ई वहां हैं और मै WWE टाइटल के लिए जाना चाहता हूं। अगर मुझे SmackDown में ड्राफ्ट किया जाता है तो मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाना चाहूंगा।"WWE@WWEA new challenger approaches. 🗡 #WWERaw @WWEBigE @DMcIntyreWWE8:33 AM · Sep 28, 202112443978A new challenger approaches. 🗡 #WWERaw @WWEBigE @DMcIntyreWWE https://t.co/qbKZ4IopZqयह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर को बिग ई के खिलाफ चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का मौका मिलता है या फिर उन्हें SmackDown में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा।