WWE Royal Rumble से पहले फेमस स्टार की हार की स्ट्रीक का हुआ अंत, Bloodline मेंबर को हराया

WWE Raw में हुआ जबरदस्त एक्शन (Photos: SK Wrestling Twitter)
WWE Raw में हुआ जबरदस्त एक्शन (Photos: SK Wrestling Twitter)

Drew McIntyre Wins WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था। इसके दौरान ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का एक मैच हुआ, जिसमें 2025 के दौरान उन्हें अपनी पहली जीत मिल गई है। वह इतने पर भी खुश नहीं दिखे और उन्होंने एक चैंपियन पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके चलते कुछ अजब सी स्थिति बन गई और फैंस के साथ-साथ सभी हैरान थे कि अभी उन्होंने क्या होते हुए देखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो बेबीफेस रेसलर्स के बीच ही स्थिति बिगड़ने की नौबत सामने आ गई है।

Ad

ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर के बीच 27 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में एक सिंगल्स मैच हुआ। इसके दौरान पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने ड्रू पर हमला करते हुए मूनसॉल्ट हिट कर दिया। मैकइंटायर ने किक मारकर वापसी की। उन्होंने फिर ज़ेन पर चॉप हिट किया लेकिन स्कॉटिश रेसलर को डीडीटी का शिकार होना पड़ा। सैमी ने मैच के दौरान ड्रू पर ब्लू थंडर बॉम्ब मूव भी हिट किया। इसके बावजूद मैकइंटायर ने रोप्स का सहारा लेकर ज़ेन को पिन कर दिया और हार थमाई।

इस हार के बाद सैमी ने रेफरी से बहस करनी शुरू कर दी। उसी समय ड्रू ने आकर अपने विरोधी पर हमला कर दिया। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स बाहर आए लेकिन मैकइंटायर पर कोडी कटर लगाने के बाद उन्हें केविन ओवेंस से हमले का शिकार होना पड़ा। इसका फायदा उठाकर ड्रू जब रोड्स को रिंग पोस्ट पर लेकर गए तो उसी समय पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने कोडी पर गलती से हैलुवा किक हिट कर दी। इसके चलते केविन खुश नजर आए और वह अपने दोस्त को शाबाशी देकर चले गए।

Ad

WWE Raw के दौरान 2025 में अपने सभी मैच हार चुके थे ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने 2025 में अबतक दो ही मैच 27 जनवरी को हुए Raw एपिसोड से पहले किए हैं। इसमें 6 जनवरी 2025 को हुए Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में उन्हें जे उसो ने तो वहीं 20 जनवरी 2025 को हुए शो में सैथ रॉलिंस ने हराया हुआ है। Royal Rumble से पहले हालिया जीत से उनकी हार की स्ट्रीक खत्म हो गई। इस समय ड्रू Royal Rumble 2025 में नजर आने की घोषणा कर चुके हैं। अब यह देखना होगा कि क्या वह हालिया जीत के सिलसिले को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में भी जारी रख सकेंगे, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications