WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। मैकइंटायर ने कहा है कि वो अभी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया कि वो सही समय आने पर ही रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE में पहले भी फिउड रही है और इसी वजह से फैंस दोनों के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। ड्रू मैकइंटायर को जब SmackDown में ड्राफ्ट किया गया तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि मैकइंटायर जल्द रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चैलेंज कर सकते हैं। Sky Sports से बात करते हुए ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर कहा, "हर कोई मुझे यह ही कह रहा कि रोमन vs ड्रू होना चाहिए। यह आगे होना ही है, लेकिन मैं अभी उनसे नहीं लड़ना चाहता हूं। उनके पास इस समय मोमेंटम है और मैं इस समय काफी पेशंट हूं। मुझे रेसलिंग बिजनेस में 20 साल हो गए हैं और मैं जीत हासिल करते हुए मोमेंटम हासिल करना चाहता हूं। रोमन रेंस को पता है कि मैं क्या कर सकता हूं और मैं यह भी चाहता हूं कि वो मुझे मोमेंटम हासिल करते हुए देखे। जब सही समय आएगा और यह हमारे साथ फैंस के लिए भी बहुत बड़ा मैच होने वाला है। Roman Reigns@WWERomanReignsYou come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown9:18 AM · Nov 6, 2021164001934You come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown https://t.co/aLXAtXMqmLWWE Survivor Series में आखिरी बार हुआ था रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच आपको बता दें कि WWE में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आखिरी मैच पिछले साल Survivor Series में हुआ था। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर SmackDown एवं Raw के मुख्य चैंपियन थे। इस मैच में चीटिंग के जरिए रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला नहीं हुआ है। मौजूदा समय में रोमन रेंस के पास कोई भी खास स्टोरीलाइन नहीं है और अभी तक Survivor Series के लिए भी उनके मैच का ऐलान नहीं हुआ है। दूसरी तरफ ड्रू मैकइंटायर Survivor Series में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में टीम SmackDown का हिस्सा होने वाले हैं। मैकइंटायर के अलावा उनकी टीम में ज़ेवियर वुड्स, जैफ हार्डी, सैमी जेन और हैप्पी कॉर्बिन भी हैं। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEBattle ready ⚔️ #SmackDown10:30 AM · Oct 30, 20214114285Battle ready ⚔️ #SmackDown https://t.co/2Ly21LaBHlमैकइंटायर अगर टीम SmackDown को Survivor Series में जीत दिलाते हैं, तो निश्चित ही पीपीवी के बाद वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।