पूर्व WWE चैंपियन ने हील टर्न लेने से किया इंकार, John Cena से खुद की तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान

जॉन सीना इस वक्त ब्रेक पर हैं
जॉन सीना इस वक्त ब्रेक पर हैं

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने करीब एक दशक तक WWE के फेस के रूप में काम किया था। जॉन सीना के फुल टाइम करियर के दौरान विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उन्हें हील टर्न कराने से इंकार कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना के बेबीफेस कैरेक्टर का ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर काफी प्रभाव पड़ा है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने मेन रोस्टर में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी और उन्होंने Royal Rumble 2020 मैच जीतने के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था।

youtube-cover

कई बड़े हील सुपरस्टार्स के साथ फिउड करने की वजह से ड्रू मैकइंटायर इस वक्त फैन फेवरिट बन चुके हैं। Stay Busy के आर्मन सैंडलर को दिए हालिया इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने खुद की जॉन सीना से तुलना करते हुए बताया कि वो क्यों हील टर्न नहीं लेंगे। ड्रू मैकइंटायर ने कहा-

"लोग मुझे हील टर्न लेने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मैं तब तक ऐसा नहीं करूंगा जब तक इसका मतलब नहीं बनता हो। ड्रू मैकइंटायर का काफी प्रभाव है। मैं स्पेशल ओलंपिक्स में गया और देखें कि WWE और मैकइंटायर का लोगों पर कितना प्रभाव है और मैं सीना के हील टर्न ना लेने का नजरिया समझ सकता हूं।"

WWE सुपरस्टार Kevin Owens ने John Cena के खिलाफ मेन रोस्टर डेब्यू को लेकर की बात

youtube-cover

अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन केविन ओवेंस ने साल 2015 में Raw के एक एपिसोड के दौरान अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। बता दें, केविन ओवेंस ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू पर जॉन सीना के ओपन चैलेंज का जवाब देने के बाद उन्हें पॉप अप पावरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया था। केविन ओवेंस ने TNT Sports के Ariel Helwani Meets पर बात करते हुए बताया कि उनका क्यों जॉन सीना के खिलाफ मेन रोस्टर डेब्यू क्यों हुआ।

केविन ओवेंस ने कहा-

"जब मैंने साल 2015 में जॉन सीना के साथ काम किया, ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें किसी नए शख्स के साथ काम करने की जरूरत थी। और उनका मानना था कि वो रोस्टर के साथ जो कुछ कर सकते थे, उन्होंने कर दिया था। और, तब उन्होंने NXT में देखा और NXT में टॉप गाय कौन था? यह मैं था इसलिए उन्होंने मुझे चुना।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications