"उन्होंने हमारी निजी समस्याओं का फायदा उठाया"- WWE WrestleMania 39 में दिग्गज ने चैंपियनशिप मैच में मिली हार के कारण का किया खुलासा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने शेमस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने शेमस को लेकर दिया बड़ा बयान

Drew Mcintyre: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में गुंथर (Gunther), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ था। यह मुकाबला काफी बेहतरीन साबित हुआ और यहां गुंथर ने जीत दर्ज की थी। इसी चीज़ को लेकर अब ड्रू मैकइंटायर ने बड़ा बयान दिया है।

ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से गुंथर के साथ दुश्मनी का हिस्सा हैं। WWE के The Bump शो पर ड्रू मैकइंटायर ने अलग-अलग चीज़ों को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि WrestleMania 39 के पहले वो और शेमस टैग टीम के तौर पर काम कर रहे थे। जब वो अलग हुए, तो उन्हें एक-दूसरे से दिक्कतें थी। इसी वजह से WrestleMania 39 में ट्रिपल थ्रेट मैच में उनका ध्यान गुंथर से हट गया। यह उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा,

"शेमस और मैं शायद हमारी निजी समस्याओं के साथ भावनाओं में आ गए और भूल गए कि रिंग के बाहर एक अनडिफिटेड ऑस्ट्रियन (गुंथर) भी हैं। हम ऐसा महसूस कर रहे थे कि हमारे बीच 15 मिनट का WrestleMania मैच देखने को मिल रहा है और मैं उनके (गुंथर) बारे में भूल गया। गुंथर रिंग में आए और उन्होंने इस चीज़ का फायदा उठाया। उन्हें ऐसा ही करना चाहिए था। उन्होंने हमारी निजी समस्याओं का फायदा उठाकर जीत हासिल की।

आप नीचे WWE Bump का पूरा एपिसोड देख सकते हैं:

youtube-cover

Drew McIntyre आगे जाकर WWE दिग्गज The Undertaker के खिलाफ मैच चाहते हैं

ड्रू मैकइंटायर कई बार द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। Inside The Ropes को कुछ महीनों पहले ड्रू मैकइंटायर ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने द फिनॉम को रिटायरमेंट से बाहर आकर एक सिनेमेटिक मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया था। मैकइंटायर ने यह भी कहा था कि अगर टेकर चाहें, तो यह मैच हो सकता है। उन्होंने कहा,

“आप (द अंडरटेकर) यह कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो हम एक तरह का सिनेमेटिक मैच कर सकते हैं लेकिन मुझे पता है कि अगर आप चाहें, तो ही यह चीज़ हो सकती है।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now