WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने साफ कर दिया है कि वह स्मैकडाउन (SmackDown) में शेमस (Sheamus) के साथ अपनी दुश्मनी को लगातार जारी रखना चाहते हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में एंट्री के लिए मुकाबला हुआ था जो डबल डिस्क्वालिफिकेशन के रूप में समाप्त हुआ और कोई भी सुपरस्टार एंट्री हासिल नहीं कर पाया।WWE के The Bump शो में मैकइंटायर को गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की है। शेमस के खिलाफ मुकाबले को लेकर सवाल पूछा गया तो मैकइंटायर ने कहा कि जब तक शेमस रिटायर नहीं हो जाते, तब तक उनके साथ दुश्मनी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा,"शेमस और मेरे बीच चीजें तभी खत्म होंगी जब शेमस रिटायर हो जाएंगे और मैं अब भी 20 सालों तक रेसलिंग करता रहूंगा। जितना कि मुझे याद है हम इसे करना जारी रखेंगे और इसके अंत में विजेता WWE यूनिवर्स बनेगी। हम एक-दूसरे को पीटने वाले हैं और उम्मीद है कि हमें Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलेगी ताकि हमें चैंपियन बनने का अधिकार हासिल हो सके।"Drew McIntyre@DMcIntyreWWEAppearance number 14 and this time I'm live in studio baby twitter.com/wwethebump/sta…WWE’s The Bump@WWETheBumpTOMORROW at 1pm EST @DMcIntyreWWE is BACK with us on #WWETheBump!980112TOMORROW at 1pm EST @DMcIntyreWWE is BACK with us on #WWETheBump! https://t.co/rntmn89NFHAppearance number 14 and this time I'm live in studio baby twitter.com/wwethebump/sta…WWE Hell in a Cell मैच में शेमस का सामना नहीं करना चाहते हैं ड्रू मैकइंटायरWWE@WWE"He knows what I'm capable of...he knows I can take him down." @DMcIntyreWWE believes he's can take down @WWERomanReigns and #TheBloodline. @HeymanHustle #WWETheBump693113"He knows what I'm capable of...he knows I can take him down." @DMcIntyreWWE believes he's can take down @WWERomanReigns and #TheBloodline. @HeymanHustle #WWETheBump https://t.co/FBenEdpwpzमैकइंटायर ने साफ कर दिया है कि वह Hell in a Cell मैच में शेमस का सामना नहीं करना चाहते हैं क्योंकि इसमें उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। मैकइंटायर ने कहा,"मैं कुछ शर्त वाले मैचों का नाम लेने से भी डर रहा हूं क्योंकि मैं सोच रहा हूं कि हमें एक-दूसरे का क्या करना पड़ेगा। निश्चित रूप से Hell in a Cell में नहीं। Hell in a Cell में मेरा अंडरटेकर जैसे रिकॉर्ड रहा है। मैं Hell in a Cell में हर मैच हारता हूं। शेमस और मैं नो डिस्क्वालिफिकेशन पसंद करते हैं और साथ ही फॉल्स काउंट एनीवेयर भी। जब हमें (मैकइंटायर और शेमस को) कोई नियम फॉलो नहीं करना हो तो हम काफी कुछ दिखा सकते हैं। इस मैच के लिए हम काफी कुछ कर सकते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।