WWE स्टार की दूसरी कंपनी में वर्ल्ड टाइटल मैच में एंट्री, चोटिल चैंपियन की बढ़ेंगी मुश्किलें, रचा जाएगा इतिहास?

WWE, Ethan Page, Joe Hendry, Frankie Kazarian, TNA Rebellion 2025,
क्या ईथन पेज इतिहास रच पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Star Title Match Announced: WWE सुपरस्टार ईथन पेज (Ethan Page) की दूसरी कंपनी में वर्ल्ड टाइटल मैच में एंट्री हो चुकी है। खास बात यह है कि यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होने वाला है और मैच से पहले ही चैंपियन चोटिल हो चुके हैं। WWE की मौजूदा समय में TNA के साथ पार्टनरशिप जारी है। इस वजह से इन दोनों कंपनी के रेसलर्स एक-दूसरे के प्रमोशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। बता दें, TNA 27 अप्रैल को अपने बड़े इवेंट Rebellion 2025 का आयोजन करने वाली है।

Ad

इस इवेंट में TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री (Joe Hendry) को अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस हफ्ते Impact के मेन इवेंट में TNA वर्ल्ड चैंपियन के Rebellion 2025 के लिए चैलेंजर का खुलासा होना था। सबसे पहले फ्रैंकी कज़ारियन का सैगमेंट देखने को मिला। फ्रैंकी ने ऐलान किया कि वो Call Your Shot ट्रॉफी को कैश इन करके Rebellion में जो हेंड्री के खिलाफ TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने वाले हैं। जल्द ही WWE NXT सुपरस्टार ईथन पेज का सैगमेंट में दखल देखने को मिला।

ईथन पेज ने No Mercy 2024 में जो हेंड्री को पिन किया था। ईथन ने बताया कि उन्होंने सैंटिनो मरैला को उन्हें TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने के लिए मना लिया है और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर लिया है। फ्रैंकी कज़ारियन को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रॉफी से पेज पर अटैक करना चाहा। हालांकि, ईथन पेज ने खुद को बचाने के बाद फ्रैंकी को बिग बूट देते हुए धराशाई कर दिया। अब Rebellion 2025 के लिए फ्रैंकी vs ईथन vs हेंड्री के TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।

Ad

क्या जो हेंड्री Rebellion 2025 में WWE स्टार ईथन पेज और फ्रैंकी कज़ारियन के खिलाफ टाइटल रिटेन कर पाएंगे?

जो हेंड्री को इसी हफ्ते TNA Impact के एपिसोड में हुए ब्रॉल के दौरान शोल्डर इंजरी हो गई थी। इसके बावजूद हेंड्री को Rebellion 2025 में ईथन पेज-फ्रैंकी कज़ारियन के खिलाफ TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक कर दिया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि TNA वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि ईथन पेज यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला जीतकर TNA वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications