कुछ हफ्ते पहले मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) को COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया था। कुछ सीन तक क्वारंटीन रहने के बाद हाल ही में उन्होंने वापसी की है और अब WWE Royal Rumble 2021 में गोल्डबर्ग(Goldberg) के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।लेकिन एब रेट्रीब्यूशन की मेंबर रेकनिंग(मिया यिम) को पॉज़िटिव पाया गया है, जो विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाली थीं। पूर्व NXT स्टार ने खुद पुष्टि की है कि उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में हो सकते हैंयिम ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार टेस्ट कराया था, लेकिन इस बार उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्होंने WWE यूनिवर्स से आग्रह किया कि वो सुरक्षित रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथ धोते रहें।pic.twitter.com/sTnZwLrKwp— The HBIC (@MiaYim) January 30, 2021उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सुबह 10:30 बजे मैंने अपनी COVID-19 पॉज़िटिव पाए जाने की खबर को पढ़ा, इसके लिए मुझे बयान भी जारी करना था। मैं हर हफ्ते टेस्ट करा रही थी और पिछले हफ्ते भी मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन इस बार मैं पॉज़िटिव पाई गई। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि सुरक्षित रहें, समय-समय पर हाथ धोते रहें और मास्क पहनें।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE Royal Rumble 2021 में नहीं होनी चाहिएWWE मेन रोस्टर में कैसा रहा है उनका सफरWWE मेन रोस्टर में आने के बाद पिछले कई महीनों से मिया यिम रेट्रीब्यूशन की मेंबर हैं, जहां उन्हें रेकनिंग के नाम से जाना जाता है। कुछ हफ्ते पहले उन्हें एक Raw एपिसोड में डैना ब्रूक के खिलाफ अपना पहले सिंगल्स मैच मिला, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी। View this post on Instagram A post shared by Mia Yim (@miayimofficial)WWE विमेंस Royal Rumble मैच रेकनिंग के मेन रोस्टर के सफर को नई राह दिखा सकता था और शायद Raw में नई स्टोरीलाइन भी मिल सकती थी। दुर्भाग्यवश वायरस के चलते अब उन्हें 2 हफ्तों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा।लेकिन रेट्रीब्यूशन के लीडर WWE मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे, लेकिन अन्य मेंबर्स की एंट्री के बारे में अभी कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स अपने लीडर की मैच में मदद करेंगे या उनके एलिमिनेट होने का कारण बनेंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।