WWE Royal Rumble उन शोज़ में से एक है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। शो को बड़े सुपरस्टार्स का सरप्राइज़ रिटर्न, कई बड़े चैंपियनशिप मैच और Royal Rumble मैच में कब कौन एंट्री लेगा, इस पर फैंस शुरू से ही अपनी नजरें गढ़ाए बैठे रहते हैं।हालांकि Royal Rumble 2021 पीपीवी का पूरा बाउट कार्ड अभी तक सामने नहीं आया है। Royal Rumble मैचों के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें से कई रेसलर्स को जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। अक्सर इस तरह के बड़े इवेंट्स में सुपरस्टार्स को अपने पार्टनर्स को धोखा देते हुए भी देखा जाता है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो Royal Rumble 2021 में होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिएकुछ हील टर्न देखे जाते हैं, तो वहीं कुछ विलन से फैंस के हीरो भी बन जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैचों में रोमन रेंस ने सबसे ज्यादा बार एलिमिनेट कियाWWE Royal Rumble 2021 में टी-बार, अली को धोखा देकर रेट्रीब्यूशन छोड़ देंगे#RETRIBUTION isn't through with their message tonight!#WWERaw @AustinCreedWins pic.twitter.com/F0Klzr8hEy— WWE (@WWE) January 26, 2021ऐसा कई सालों से देखा जा रहा है कि जब भी कोई टीम Royal Rumble मैच में एंट्री लेती है। शुरुआत में तो वो मिलकर काम करते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ टीम मेंबर्स से धोखा भी मिलता है। अभी तक रेट्रीब्यूशन में से केवल ग्रुप के लीडर का नाम ही मेंस Royal Rumble मैच से जुड़ा है।इस बात की संभावनाएं काफी अधिक हैं कि ग्रुप के अन्य मेंबर्स अपने लीडर अली के एलिमिनेशन का कारण बन सकते हैं। इन्हीं में से एक टी-बार है, जिन्हें NXT में डॉमिनिक डाइजाकोविच के नाम से जाना जाता था।I think @FS1 should give @AliWWE and #RETRIBUTION a mic on #WWEBackstage since @WWE is too scared to. Who agrees?@FOXSportsPR @FOXSports @FOXTV @WWEonFOX https://t.co/Dq3ZbVHDiu— T-BAR (@TBARRetribution) January 22, 2021टी-बार एक प्रतिभाशाली प्रो रेसलर हैं, जिन्हें मेन रोस्टर में एक बड़े सिंगल्स पुश की जरूरत है। वो अपने करियर में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता प्राप्त करते आए हैं, इसलिए अगले पीपीवी में वो अली को धोखा देकर नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।