Royal Rumble WWE के सबसे पुराने पीपीवी में से एक रहा है, जिसमें साल दर साल कई नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। कुछ के नाम Royal Rumble मैच में एक घंटे से ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है तो किस के नाम सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड।
कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो एक से ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीतने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम खासतौर पर रोमन रेंस (Roman Reigns) के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने साल 2012 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आज कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो Royal Rumble 2021 में होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिए
रोमन रेंस अपने करियर में कई बार Royal Rumble मैच में एंट्री ले चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने एक ही मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। लेकिन इस आर्टिकल में हम उनके सभी Royal Rumble मैचों को मिलाकर उन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें रोमन ने 1 से ज्यादा बार एलिमिनेट किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे Royal Rumble 2021 में केविन ओवेंस vs रोमन रेंस मैच का अंत हो सकता है
रोमन रेंस ने डॉल्फ जिगलर को 2014 और 2020 में एलिमिनेट किया हुआ है
साल 2014-2015 के समय में रोमन रेंस को सिंगल्स पुश मिलना शुरू हो चुका था, लेकिन 2014 Royal Rumble तक द शील्ड का बिखराव नहीं हुआ था। 2014 के मैच में जिगलर ने नंबर-12 पर एंट्री ली और रोमन के हाथों एलिमिनेट होने से पहले वो एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए थे।
दूसरी बार रोमन रेंस ने द शो ऑफ को 2020 Royal Rumble मैच में टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। उस मैच में जिगलर, रोमन के हाथों एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Royal Rumble मैच में डेनियल ब्रायन को जीत मिलेगी
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
गोल्डस्ट
गोल्डस्ट मौजूदा समय में सबसे अनुभवी प्रो रेसलर्स में से एक हैं और अपना अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन में ही गुजारा। 2014 में उन्होंने नंबर-10 पर एंट्री ली और अपने भाई स्टारडस्ट(कोडी रोड्स) को एलिमिनेट भी किया, मगर कुछ मिनट बाद ही रोमन रेंस के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा।
एक साल बाद यानी 2015 Royal Rumble मैच में फिर वही चीज दोहराई गई। दुर्भाग्यवश इस बार वो केवल 6 मिनट ही रिंग में डटे रह सके और एक भी रेसलर को रिंग से बाहर का रास्ता नहीं दिखा पाए।
शेमस
शेमस साल 2014 और 2015 के समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक थे। 2014 Royal Rumble मैच में भी उन्हें ताकतवर दिखाया गया। नंबर-17 पर एंट्री लेते हुए उन्होंने करीब आधा घंटा रिंग में बिताया और मैच में बचे आखिरी 3 सुपरस्टार्स में से एक भी रहे।
साल 2016 तक द सेल्टिक वॉरियर एक मिड-कार्ड सुपरस्टार बन चुके थे। उस साल मल्टी-मैन मैच में उन्होंने 29वें नंबर पर एंट्री ली। लीग ऑफ नेशंस के मेंबर्स द्वारा रोमन पर अटैक किया गया, जिसके कारण मेडिकल टीम उन्हें बैकस्टेज ले गई। रोमन ने मैच के अंतिम क्षणों में वापसी की और शेमस को एलिमिनेट कर दिया था।
टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील अब कम ही मौकों पर WWE रिंग में परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं। 2015 Royal Rumble मैच के विजेता रोमन रेंस ने उस मैच में 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था, जिनमें से टाइटस ओ'नील भी एक रहे।
वहीं 2018 में 'द प्राइम टाइम प्लेयर्स' के पूर्व मेंबर ने नंबर-25 पर एंट्री ली। अभी वो एक भी सुपरस्टार को अपनी एलिमिनेशन लिस्ट से जोड़ भी नहीं पाए थे, तभी रोमन के हाथों उन्हें टॉप रोप के ऊपर से एलिमिनेट होना पड़ा।
द मिज़
द मिज़ पिछले एक दशक से ज्यादा समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और अक्सर अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते हुए नजर आते हैं। रोमन रेंस की ऑल-टाइम Royal Rumble एलिमिनेशंस की लिस्ट में मिज़ 2016 में शामिल हुए। जहां वो मैच में 2 मिनट ही नहीं टिक पाए थे।
2018 Royal Rumble मैच में नंबर-26 पर एंट्री ली, उन्होंने मैच में करीब 6 मिनट बिताए लेकिन एक भी एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाए। आखिरकार रोमन और सैथ रॉलिंस ने मिलकर उन्हें टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला था।
सैथ रॉलिंस
2014 के Royal Rumble मैच में रोमन रेंस ने अपने साथियों(सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़) को धोखा देकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। लेकिन इस धोखे की शुरुआत एम्ब्रोज़ द्वारा अटैक के साथ हुई। रॉलिंस ने रिंग में 48 मिनट से भी ज्यादा समय बिताया था।
वहीं रॉलिंस दूसरी बार रोमन के हाथों 2018 के मैच में एलिमिनेट हुए। सैथ ने मैच में 18वें नंबर पर एंट्री ली और 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के बाद खुद अपने पार्टनर के हाथों एलिमिनेट हुए। इस इवेंट के बाद दोनों के बीच स्टोरीलाइन भी शुरू हुई थी।
रुसेव
साल 2015 में रुसेव 'द लीग ऑफ नेशंस' का हिस्सा हुआ करते थे। उस साल रुसेव ने नंबर-15 पर एंट्री ली और अंत तक रिंग में डटे रहे। दुर्भाग्यवश अंत में रोमन रेंस उन्हें ही एलिमिनेट कर Royal Rumble विजेता बने थे।
उससे अगले साल यानी 2016 Royal Rumble मैच में बुल्गारियान सुपरस्टार के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट देखी गई। उन्होंने इस बार रोमन रेंस के साथ मिलकर मैच की शुरुआत की और मैच से एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार रहे।