WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आपको बता दें, Royal Rumble पीपीवी में होने जा रहे मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के अलावा तीन टाइटल मैच की घोषणा की गई है और इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया जाना है।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: Royal Rumble मैच को लेकर बड़ा प्लान, द फीन्ड के बुकिंग में हुई गलती
यह देखना रोचक होगा कि WWE अपने बाकी टाइटल के लिए इस पीपीवी में कब मैच की आधिकारिक घोषणा करने वाली है। कुल मिलाकर, ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी काफी धमाकेदार साबित हो सकता है, हालांकि, इस पीपीवी में कंपनी को कोई भी गलती करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं जो Royal Rumble पीपीवी में होनी चाहिए और 2 चीजें जो नहीं होनी चाहिए।
5- Royal Rumble 2021 में होनी चाहिए: रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करें
रोमन रेंस Royal Rumble 2021 पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह तीसरा टाइटल मैच होने जा रहा है। यह एक लास्ट स्टैंडिंग मैच होगा और पिछले हफ्ते SmackDown में केविन ने जिस तरह रोमन रेंस की पिटाई की थी, रोमन इस हमले का बदला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान लेना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बदलाव जो WWE को Royal Rumble मैच में जरूर करना चाहिए
हालांकि, जिस वक्त केविन ओवेंस ने ट्राइबल चीफ पर हमला किया था, उस वक्त जे उसो उनके साथ नहीं थे और यूनिवर्सिल चैंपियनशिप मैच के दौरान जे उसो जरूर मौजूद रहेंगे। इस मैच में द बिग डॉग को केविन ओवेंस को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त करना चाहिए। इस फ्यूड के खत्म होने के बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स के पास नया फ्यूड शुरू करने का मौका होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- Royal Rumble 2021 में नही होनी चाहिए: द मिज अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट गंवा दे
द मिज को TLC 2020 पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स के मैच में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था, हालांकि, इस मैच के दौरान कैश इन करने वाले सुपरस्टार जॉन मॉरिसन थे, इसलिए एडम पियर्स ने मिज को उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस लौटा दिया था।
द मिज Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग के मैच के दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, अगर मिज इस दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाने वाले हैं तो WWE को उन्हें उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए नही बुक करना चाहिए।
3- Royal Rumble 2021 में होनी चाहिए: टाइटल हारने के बाद ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble मैच में एंट्री करें
Royal Rumble 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग के ड्रू मैकइंटायर को हराकर नया WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, अगर मैकइंटायर अपना टाइटल हार जाने के बाद Royal Rumble मैच में एंट्री करते हैं तो इससे चीजें काफी रोचक हो जाएगी।
Royal Rumble मैच में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के पास ड्रू मैकइंटायर जितना मोमेंटम मौजूद नहीं है और अगर द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में एंट्री करते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को प्रोटेक्ट करने का मौका होगा।
2- Royal Rumble 2021 में नहीं होनी चाहिए: असुका और शार्लेट फ्लेयर विमेंस टैग टीम टाइटल हार जाए
Royal Rumble 2021 पीपीवी में असुका & शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स & शायना बैजलर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने TLC 2020 में वापसी करते हुए असुका के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया था।
अब जबकि, नाया जैक्स & शायना बैजलर को फैंस विमेंस टैग टीम चैपियंस के रूप में देख चुके हैं इसलिए उन्हें इतनी जल्दी दोबारा चैंपियन नही बनाना चाहिए। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स ने चैंपियंस के रूप में ज्यादा प्रभावित नही किया था।
1- Royal Rumble 2021 में होना चाहिए: बियांका ब्लेयर को विमेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए
बियांका ब्लेयर को पिछले कुछ महीनों में काफी पुश दिया गया है और इस साल बियांका ब्लेयर को ही विमेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए। बियांका ब्लेयर WWE की सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह RAW और SmackDown के चैंपियंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
वैसे भी, बियांका ब्लेयर को टाइटल पिक्चर में एंट्री करने के लिए लंबा समय इंतजार करना पड़ा है और Royal Rumble मैच जीतकर उनके पास टाइटल पिक्चर में एंट्री करने का अच्छा मौका होगा। ऐसा लग रहा है कि यह मैच जीतने के बाद वह SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चैलेंज कर सकती हैं।