WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आपको बता दें, Royal Rumble पीपीवी में होने जा रहे मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के अलावा तीन टाइटल मैच की घोषणा की गई है और इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया जाना है।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: Royal Rumble मैच को लेकर बड़ा प्लान, द फीन्ड के बुकिंग में हुई गलती
यह देखना रोचक होगा कि WWE अपने बाकी टाइटल के लिए इस पीपीवी में कब मैच की आधिकारिक घोषणा करने वाली है। कुल मिलाकर, ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी काफी धमाकेदार साबित हो सकता है, हालांकि, इस पीपीवी में कंपनी को कोई भी गलती करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं जो Royal Rumble पीपीवी में होनी चाहिए और 2 चीजें जो नहीं होनी चाहिए।
5- Royal Rumble 2021 में होनी चाहिए: रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करें
रोमन रेंस Royal Rumble 2021 पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह तीसरा टाइटल मैच होने जा रहा है। यह एक लास्ट स्टैंडिंग मैच होगा और पिछले हफ्ते SmackDown में केविन ने जिस तरह रोमन रेंस की पिटाई की थी, रोमन इस हमले का बदला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान लेना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बदलाव जो WWE को Royal Rumble मैच में जरूर करना चाहिए
हालांकि, जिस वक्त केविन ओवेंस ने ट्राइबल चीफ पर हमला किया था, उस वक्त जे उसो उनके साथ नहीं थे और यूनिवर्सिल चैंपियनशिप मैच के दौरान जे उसो जरूर मौजूद रहेंगे। इस मैच में द बिग डॉग को केविन ओवेंस को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त करना चाहिए। इस फ्यूड के खत्म होने के बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स के पास नया फ्यूड शुरू करने का मौका होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।