रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच WWE यूनिवर्स के पसंदीदा मैचों में से एक है, हालांकि, इस मैच के दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिसका कोई मतलब नही बनता है। इस मैच के दौरान ज्यादातर फोकस सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने पर होता है ताकि नए फ्यूड्स की शुरुआत की जाए। हालांकि, Royal Rumble मैच के 30 साल के इतिहास में अभी भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिसमें बदलाव की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जिन्होंने दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस को WWE से बेहतर बताया
कुछ WWE सुपरस्टार्स आसानी से खुद के Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा कर देते हैं, वहीं कुछ दूसरे ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मैच में लड़ना पड़ता है। हालांकि, इस चीज के पीछे क्रिएटिव टीम का हाथ होता है लेकिन फिर भी कंपनी को अपने सभी सुपरस्टार्स के लिए बराबर नियम तय करने चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बदलावों का जिक्र करने जा रहे हैं जो Royal Rumble मैच में जरूर होना चाहिए।
5- Royal Rumble मैच में कोई बाहरी दखल न हो
WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जो प्रो रेसलिंग और स्पोर्टस एंटरटेनमेंट दोनों चीजों के लिए जानी जाती है। आपको बता दें, WWE किसी स्टोरीलाइन को जारी रखने या नई स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए कई तरह के बुकिंग करती रहती है। यही कारण है कि कई बार मैचों के दौरान बाहरी दखल देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े: 5 तरीके जिनसे WWE एलिस्टर ब्लैक की वापसी करा सकती है
Royal Rumble मैच के नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होने की वजह से इस मैच के दौरान भी दखल देखने को मिलता है और इस वजह से कई सुपरस्टार्स एलिमिनेट भी हो गए थे। WWE को इस मैच के दौरान बाहरी दखल कराने से बचना चाहिए और WWE को यह नियम बना देना चाहिए कि इस मैच में दखल देने वाले सुपरस्टार द्वारा की गई चीजें मान्य नहीं होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।