WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) लंबे वक्त से टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं, हालांकि, उनकी वापसी के बारे में अभी भी कुछ कह पाना मुश्किल है। अनोखे गिमिक और बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स की वजह से ब्लैक फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे इसलिए उनका एक्शन से दूर रहना हैरान करता है। आपको बता दें, एक साल पहले तक मेन रोस्टर में एलिस्टर ब्लैक को कोई पिन नही कर पाया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं
नवंबर 2020 में WWE ने एलिस्टर ब्लैक की पत्नी जैलिना वेगा को रिलीज कर दिया था और तभी से ब्लैक बैकस्टेज एरिया से अनुपस्थित रहे हैं और इस वजह से कंपनी में उनका भविष्य मुश्किल में नजर आ रहा था। हालांकि, रिपोर्टस की माने तो WWE एलिस्टर ब्लैक के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रही है। इस आर्टिकल में 5 ऐसे तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे एलिस्टर ब्लैक की वापसी कराई जा सकती है।
5- एलिस्टर ब्लैक WWE में वापसी करके द अंडरटेकर को चैलेंज करेंगे
WWE में ब्रे वायट को द अंडरटेकर का उत्तराधिकारी माना जाता है जिन्होंने द फीन्ड के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया है और उनके रूप में WWE को नया सुपरनैचुरल कैरेक्टर मिल चुका है। कई फैंस Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने से नाखुश थे और वो फिनोम को रिटायरमेंट लेने से पहले उनकी विरासत किसी युवा सुपरस्टार को सौंपते हुए देखना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर्स की पैसे से मदद कर चुके हैं
आपको बता दें, WWE में द फीन्ड के अलावा एलिस्टर ब्लैक भी एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो फिनोम की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं लेकिन उनके सुपरनैचुरल गिमिक का अभी तक सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है। अगर WWE ने द अंडरटेकर के WrestleMania 37 में वापसी कराने का प्लान बना रखा है तो संभव है कि ब्लैक रोड टू WrestleMania के दौरान वापसी करके फिनोम को चैलेंज कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।