पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वर्तमान समय में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, वर्तमान समय में वह एक फ्री एजेंट हैं और पिछले साल WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। भले ही, विंस मैकमैहन ने लैसनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नही किया है लेकिन इस बात की संभावना न के बराबर है कि बीस्ट इंकार्नेट WWE छोड़कर किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में जाना चाहे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर्स की पैसे से मदद कर चुके हैं
अब जबकि, रोड टू WrestleMania 37 की शुरुआत होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है, WWE एक बार फिर ब्रॉक लैसनर की वापसी करा सकती है। अफवाह है कि लैसनर WrestleMania 37 में बड़ा मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, बीस्ट इंकार्नेट आखिरी बार WrestleMania 36 में लड़ते हुए नजर आए थे जहां ड्रू मैकइंटायर उन्हें हराने में कामयाब रहे थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ लैसनर वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं।
5- ब्रॉक लैसनर Royal Rumble मैच जीतकर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज कर सकते हैं
इस वक्त कोई भी सुपरस्टार 2021 Royal Rumble मैच जीतने का दावेदार नहीं लग रहा है। हालांकि, पिछले साल फैंस ड्रू मैकइंटायर को यह मैच जीतते हुए देखना चाहते थे और वह यह मैच जीतने में कामयाब भी रहे थे। ठीक इसी प्रकार, साल 2019 में फैंस सैथ रॉलिंंस को यह मैच जीतते हुए देखना चाहते थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फ्यूड कर सकते हैं
अब जबकि, इस वक्त 2021 Royal Rumble विजेता का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए यह मैच जीत सकते हैं। वैसे भी, लैसनर को WrestleMania 36 में मिली हार का बदला ड्रू मैकइंटायर से लेना अभी बाकी है। यही कारण है कि लैसनर Royal Rumble मैच जीतकर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- ब्रॉक लैसनर Royal Rumble मैच जीतकर रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं
अगर ब्रॉक लैसनर WWE Royal Rumble मैच जीतते हैं तो संभावना यह भी है कि वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि हील टर्न लेने के बाद से ही रोमन रेंस के लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।
आपको बता दें, लैसनर और रोमन रेंस अतीत में एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं और पॉल हेमन का रोमन रेंस के साथ होना, इस दुश्मनी में नई जान फूंक सकता है। अगर ब्रॉक Royal Rumble मैच जीतकर ट्राइबल चीफ को चैलेंज करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच तीसरी बार WrestleMania को हैडलाइन कर सकता है।
3- एजे स्टाइल्स WWE Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर उनके साथ फ्यूड शुरू करेंगे?
ब्रॉक लैसनर अपने से छोटे कद के सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ सालों में वह एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। अब जबकि, एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए संभावना है कि इस साल WrestleMania में भी उन्हें एक हाई-प्रोफाइल मैच में बुक किया जा सकता है।
स्टाइल्स के WrestleMania प्रतिदंद्वी के रूप में ब्रॉक लैसनर सबसे बेहतर रहेंगे और ये दोनों सुपरस्टार्स Survivor Series 2017 में बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। अगर ब्रॉक लैसनर इस Royal Rumble मैच में एंट्री करते हैं तो संभावना है कि स्टाइल्स, लैसनर को एलिमिनेट कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे।
2- WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली vs ब्रॉक लैसनर का होगा मैच?
अफवाहों की माने तो WWE WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली का ट्रिपल थ्रेट मैच कराना चाहती है। इस मैच को कराने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर के गोल्डबर्ग को हराने के बाद ब्रॉक लैसनर वापसी कर मैकइंटायर पर हमला कर दें।
इसके बाद कीथ ली Royal Rumble मैच जीतकर मैकइंटायर को चैलेंज कर दें और इस प्रकार WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप मैच में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया जा सकता है।
1- WrestleMania 37 के बाद होने वाले WWE RAW में ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे और बॉबी लैश्ले उन्हें चैलेंज करेंगे
फैंस लंबे समय से WWE में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते हैं और आने वाले समय में फैंस को यह मैच देखने को मिल सकता है। अब जबकि, इस साल WrestleMania में एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद होंगे, ऐसा लग रहा है कि इस शो के अगले दिन RAW में भी लाइव ऑडियंस मौजूद रह सकते हैं।
आपको बता दें, WrestleMania 36 के बाद हुए RAW में ज्यादा सरप्राइज देखने को नहीं मिले थे लेकिन संभावना है कि WWE इस साल WrestleMania के बाद RAW में ब्रॉक लैसनर की वापसी कर फैंस को चौंका सकती है। अगर लैसनर वापसी करते हैं तो बॉबी लैश्ले उनके सैगमेंट में दखल देते हुए उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।