WWE में मैनेजमेंट की यह ड्यूटी होती है कि वे पक्का कर सके कि कंपनी में मौजूद सुपरस्टार्स को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, हालांकि, सभी सुपरस्टार्स के साथ WWE में एक जैसा व्यवहार नहीं किया जाता। आपको बता दें, WWE में कई सुपरस्टार्स के साथ किये वादे पूरे नहीं किये जाते और कई बार तो सुपरस्टार्स के साथ बुरा व्यवहार भी किया जाता है और इस वजह से कई सुपरस्टार्स दूसरे रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बनना ही बेहतर समझते हैं।
ये भी पढ़े: 5 तरीके जिनसे WWE एलिस्टर ब्लैक की वापसी करा सकती है
हालांकि, कई सुपरस्टार्स दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में अपना करियर बनाने के लिए WWE छोड़ देते हैं लेकिन कई ऐसे मौके भी देखने को मिले थे जब इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने दुबारा कंपनी में वापसी कर ली थी। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने WWE में न वापसी करने की कसम खाई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 पूर्व सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं कि जिन्होंने दुसरे रेसलिंग प्रमोशंस को WWE से बेहतर बताया था।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी
मैट हार्डी ने WrestleMania 33 में अपने जैफ हार्डी के साथ WWE में वापसी की थी और फैंस भी हार्डी बॉयज की वापसी से काफी खुश नजर आ रहे थे। वापसी के बाद मैट हार्डी एक बार फिर टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहे और इसके अलावा अपने इस रन में उन्होंने ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड भी किया था, हालांकि, पिछले साल हार्डी ने WWE छोड़ने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं
सितम्बर 2020 में मैट हार्डी ने क्रिस वैन एलियट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन WWE में उन्हें रेसलर से ज्यादा प्रोड्यूसर के रोल में देखना चाहते थे, वहीं, मैट अपना रेसलिंग करियर जारी रखना चाहते थे।इसके बाद मैट ने WWE छोड़ते हुए AEW ज्वाइन की और उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि वह AEW का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम
पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम ने साल 2001 में WWE ज्वाइन की थी और साल 2007 में कंपनी छोड़ने से पहले वह टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक और WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके थे, हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी बिजी शेड्यूल से गुजरना पड़ रहा था।
साल 2019 में ComicBook को दिए इंटरव्यू में रॉब ने WWE छोड़ने का कारण बिजी और थका देने वाले शेड्यूल को बताया। इसके आलावा रॉब अपने ब्लॉग पर खुलासा कर चुके हैं कि साल 2010 में वह TNA ज्वाइन करके कितने खुश थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि उनका TNA शेड्यूल WWE जितना व्यस्त नहीं था।
3- पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्स्ली
WWE में डीन एम्ब्रोज के नाम से जाने वाले AEW सुपरस्टार जॉन मोक्स्ली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। WWE में भी शील्ड मेंबर के रूप में उनका करियर काफी यादगार रहा था और वह इस कंपनी में ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, उन्होंने साल 2019 में WWE छोड़ने का फैसला किया था और क्रिस वैन एलियट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि सही तरह बुकिंग न मिलने की वजह से उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद मोक्स्ली की वाइफ रैने यंग ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि मोक्स्ली AEW ज्वाइन करके काफी खुश हैं।
2- WWE ग्रैंडस्लैम चैंपियन क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको ने AEW का हिस्सा बनने के बाद से ही WWE के बारे में खुलकर बात की है। हालांकि, जैरिको ने रेसलिंग करते हुए WWE में ज्यादा समय बिताया था लेकिन जैरिको WWE से ज्यादा AEW का हिस्सा बनकर खुश हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि AEW में जैरिको को ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम मौजूद है।
जैरिको के पास AEW में अपने कैरेक्टर पर ज्यादा कंट्रोल है और वह इस रेसलिंग कंपनी में खुद का फैक्शन भी तैयार कर चुके हैं। आपको बता दें, जैरिको ने अपने पोडकास्ट टॉक इज जैरिको पर बात करते हुए खुलासा किया था कि वह AEW का हिस्सा बनकर खुश हैं और उनका WWE में लौटने का कोई प्लान नहीं है।
1- WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल
कर्ट एंगल को WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और WWE का हिस्सा बनने से पहले वह 1996 ओलम्पिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। एंगल साल 2005 में WWE छोड़ने के बाद TNA में चले गए थे और इस कंपनी में उनका यह रन काफी यादगार रहा था।
एंगल ने WWE छोड़ने के बाद खुलासा किया कि वह रेसलिंग के अलावा भी दूसरे क्षेत्रों में हाथ आजमाना चाहते थे, हालांकि, WWE के बिजी शेड्यूल की वजह से वह इस कंपनी में रहते हुए वह दूसरे काम नहीं कर सकते थे। यही कारण है कि उन्होंने TNA ज्वाइन किया और इस रेसलिंग कंपनी के कम व्यस्त शेड्यूल की वजह से वह दूसरी जगह भी अपना ध्यान लगा सकते थे।