WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बहुत बड़ा नाम है और उन्होंंने कई सारे रेसलर्स को काम भी सिखाया है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में अब वापसी की है और बहुत जल्द वो बड़े मैच में आने वाले हैं। साफ हो गया है कि WWE का इवेंट जो सऊदी अरब में इस साल होने वाला है, उसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। अब WWE 21 साल के स्टार गैबल स्टीवसन को साइन किया है और इसके पीछे ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा रोल है।WWE@WWE"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos05:43 AM · Sep 11, 20215726792"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/ITdk3FUYYbस्टीवसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने रेसलिंग को लेकर बात की और बताया कि कैसे ब्रॉक लैसनर ने उनकी मदद की। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अब रिंग में खुद को सुपरस्टार बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रॉक लैसनर ने उनको काफी सारी सलाह प्रो रेसलिंग के बारे में दी थीबात अगर ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच जैसे रेसलर्स की करें तो मैंने WWE के बाकी सुपरस्टार्स से भी बात की थी। ब्रॉक लैसनर एक बड़ा हिस्सा है WWE का और उनसे मैंने काफी सारी बातें की है। उन्होंंने WWE से शुरूआत की और फिर NFL से जुड़े और UFC का भी हिस्सा बने। मेरा मतलब है अब मैं भीअपना रास्ता खुद बनाऊंगा। उनकी इन चीज़ों ने मुझे मदद की और इसका मुझे फायदा भी हुआ।WWE के दिग्गज ब्रॉक लैसनर के साथ की ट्रेनिंगबता दें कि स्टीवसन काफी तगड़े हैं और अपनी फिजिक पर काफी ध्यान रखते हैं। पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर और स्टीवसन ने एक साथ ट्रेनिंग भी की थी। ब्रॉक लैसनर ने WWE SummerSlam के दौरान वापसी की थी और रोमन रेंस को साफ कर दिया था कि उनका अगला शिकार कौन है। अब ब्रॉक लैसनर सऊदी अरब के मैच में रोमन रेंस का सामने करने वाले हैं, देखना होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हाल ही में WWE ने बुक किया है। WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x04:11 AM · Sep 17, 2021151342518BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzm