"मैं तैयार हूं"- फेमस WWE Superstar ने दिग्गजों की SummerSlam 2023 में वापसी के दिए संकेत

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने दिग्गजों की वापसी के दिए संकेत
WWE सुपरस्टार ने दिग्गजों की वापसी के दिए संकेत

Grayson Waller: WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने मेन रोस्टर पर आने के बाद अपने टॉक शो द्वारा सभी को प्रभावित किया है। उनके शो पर ऐज (Edge) नज़र आ चुके हैं। साथ ही मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में उनका जॉन सीना (John Cena) के सैगमेंट में दखल देना फैंस को पसंद आया था। अब ग्रेसन ने समरस्लैम (SummerSlam 2023) में किसी अन्य दिग्गज के साथ काम करने के संकेत दिए।

Ad

MMA Hour के एरियल हेलवानी को ग्रेसन वॉलर ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने SummerSlam में किसी दिग्गज के साथ सैगमेंट की संभावना को लेकर बात की। उन्होंने यहां द अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि वो किसी भी दिग्गज के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,

"कई सारे दिग्गज SummerSlam के लिए शहर में रहने वाले हैं। मैंने सुना है कि द अंडरटेकर शायद SummerSlam के लिए शहर में मौजूद रहेंगे। साथ ही मैंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बारे में भी यही सुना है। कई सारे दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं। किसी कारण से सभी आकर मुझे ढूंढना चाहते हैं। इसी वजह से अगर वहां कोई दिग्गज आकर ग्रेसन वॉलर से बात करना चाहता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूँ।"

आप नीचे उनका इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

ग्रेसन वॉलर का SummerSlam 2023 के लिए अभी तक किसी के खिलाफ मैच तय नहीं हुआ है। वो किसी के साथ अभी दुश्मनी का हिस्सा भी नहीं बने हुए हैं। खैर, ग्रेसन जरूर 5 अगस्त 2023 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ खास चीज़ें जरूर करना चाहेंगे।

WWE दिग्गज John Cena के साथ Grayson Waller का खास सैगमेंट देखने को मिला था

Money in the Bank 2023 में जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी की थी और उन्होंने आकर यूनाइटेड किंगडम के फैंस को धन्यवाद कहा था। सीना ने यहां WrestleMania को लाने की बात कही थी। इसी बीच ग्रेसन वॉलर ने उन्हें इंटरफेयर किया था। वॉलर ने दिग्गज पर निशाना साधा था और बाद में वॉलर ने उनपर हमला करने की भी कोशिश की। अंत में सीना ने ही ग्रेसन पर अटैक करके फैंस को खुश कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications