WWE: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। अब इस चीज़ को लेकर ऑस्ट्रेलियाई WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें, चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का खिताब रिटेन किया है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और ऑस्ट्रेलिया के पास आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर या मैच ड्रॉ करके सीरीज जीतने का बड़ा मौका है।Grayson Waller@GraysonWWECricket is great when the right team earns a well fought winBoom! #ashes #rain@StuBennett @piersmorgan twitter.com/cricketcomau/s…51431Cricket is great when the right team earns a well fought winBoom! #ashes #rain@StuBennett @piersmorgan twitter.com/cricketcomau/s…बता दें, ग्रेसन वॉलर लगाताक Ashes 2023 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के एशेज रिटेन करने की वजह से वो काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी है। ग्रेसन वॉलर ने अपने ट्वीट में लिखा-"क्रिकेट बढ़िया है जब सही टीम को काफी मेहनत करने के बाद जीत मिलती है।"ग्रेसन वॉलर ने अपने इस ट्वीट में इंग्लैंड के स्टू बेनेट उर्फ WWE दिग्गज वेड बैरेट को टैग करते हुए एक तरह से उनपर निशाना साधा है। बता दें, चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ चुकी थी और मैच में बारिश नहीं आई होती, तो ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों हार लगभग तय थी।WWE सुपरस्टार Grayson Waller का दिग्गजों पर तंज कसना जारी हैGrayson Waller@GraysonWWEpic.twitter.com/aMo6NSXoN22176138pic.twitter.com/aMo6NSXoN2ग्रेसन वॉलर ने Money in the Bank 2023 में जॉन सीना के सैगमेंट में दखल देते हुए उनकी बेइज्जती करने का प्रयास किया था। इसके बाद सीना ने वॉलर को AA देते हुए उन्हें सबके सिखाया। साथ ही कई हफ्तों पहले WWE दिग्गज ऐज पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाया था। इसके बाद ऐज ने SmackDown में वापसी के बाद ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर में उनके डेब्यू मैच में हार देते हुए उनसे अपना बदला लिया था। ग्रेसन वॉलर हाल ही के समय में द रॉक पर भी निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, ग्रेसन वॉलर ने द रॉक को अपने 'Grayson Waller Effect' शो पर आने का न्योता भी दिया था। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि द रॉक वापसी करके ग्रेसन वॉलर के शो का हिस्सा बनेंगे। अब ग्रेसन वॉलर ने ट्विटर के जरिए द अंडरटेकर का मजाक उड़ाया है। भले ही, द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं लेकिन वो खास मौकों पर WWE टीवी पर नज़र आते रहते हैं। यही कारण है कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि द अंडरटेकर वापसी करके ग्रेसन वॉलर को सबक सिखा सकते हैं।