"कोई बेवकूफ ही CM Punk को कंपनी का हिस्सा नहीं बनाएगा"- WWE Superstar ने दिग्गज को लेकर दिया बयान, मैच लड़ने की भी जताई इच्छा

सीएम पंक करीब 10 साल बाद WWE में वापस आएं हैं
सीएम पंक को लेकर WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने बड़ा बयान दिया

CM Punk: WWE में सीएम पंक (CM Punk) के रिटर्न के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने पंक की वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कौन पंक को अपने रोस्टर में नहीं चाहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर में जरूर पंक का सामना करना चाहेंगे।

हाल में ही WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने एड्रियन हर्नांडेज़ को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने पंक के रिटर्न को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई बेवकूफ ही पंक को अपने रोस्टर में नहीं चाहेगा। उन्होंने कहा,

"WWE में आने से पहले मुझे ये नहीं पता था कि इंटरनेट पर कितना कुछ गलत आता है, जब मैं WWE में आया, तो मैंने बैकस्टेज सब कुछ देखा। मुझे नहीं लगता कि सीएम पंक की वापसी में सकारात्मक ऊर्जा के अलावा और कुछ है। पूरा रोस्टर इस समय शानदार है। इसमें ऊपर से नीचे तक सब एक-दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं। सब टॉप स्टार बनना चाहते हैं, लेकिन वहां तक जाने के लिए कोई एक-दूसरे को पीछे नहीं खींच रहा है।"

youtube-cover

सीएम पंक को लेकर उन्होंने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि सब उनके रिटर्न को लेकर बात कर रहे थे। क्यों कोई उन्हें नहीं चाहेगा। वो अच्छे प्रोमो कट कर सकते हैं। वो रिंग में अच्छे हैं। फैंस उन्हें देखना चाहते हैं। वो बहुत ज्यादा विवादित हैं। अगर आप उन्हें नहीं चाहेंगे, तो आप बेवकूफ कह लाएंगे। मैंने भी ऑनलाइन उनके बारे में कई अफवाहों को सुना था। मुझे ये सब सुनना पसंद हैं। मैं अभी बस आपको इतना बताना चाहता हूं कि मैं हाल में ही उनसे मिला था।"

CM Punk का सामना करना चाहते हैं WWE स्टार Grayson Waller

WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने कहा कि वो फ्यूचर में पंक का सामना जरूर करना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं उनके खिलाफ खुद को परखना चाहता हूं। मैं सिर्फ रिंग में ही नहीं, बल्कि माइक पर भी उनका सामना करना चाहता हूं। वो इस बिजनेस में सबसे अच्छे प्रोमो कट करने वाले स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने इस बिजनेस के लिए जो किया है, वो शानदार हैं। मैं यहां उनका फैन बनने के लिए नहीं बल्कि उनका प्रतिस्पर्धी बनने के लिए आया हूं।"

Quick Links