WWE SmackDown में Draft किए जाने के बाद पूर्व NXT स्टार ने पहला फिउड किया टीज़, टॉप Superstars के साथ दुश्मनी शुरू करने के दिए संकेत

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और ग्रेसन वॉलर
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और ग्रेसन वॉलर

WWE: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में इंजरी से उबरते हुए अपनी वापसी की है और उन्हें ड्राफ्ट (Draft) में स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बनाया गया है। पूर्व NXT सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) को भी SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है और अब वॉलर ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड शुरू करने के संकेत दे दिए हैं। बता दें, ग्रेसन वॉलर को 11 जनवरी 2022 को NXT के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था।

ग्रेसन वॉलर ने इसी मैच की तस्वीर पोस्ट करके एजे स्टाइल्स के साथ एक बार फिर दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा ग्रेसन वॉलर ने SmackDown में सोलो सिकोआ के साथ भी फिउड करने के संकेत दिए हैं। बता दें, ग्रेसन वॉलर और सोलो सिकोआ के बीच NXT में कुछ टैग टीम और एक सिंगल्स मैच देखने को मिल चुका है। सोलो सिकोआ टैग टीम मैचों में ग्रेसन वॉलर को हराने में कामयाब रहे थे लेकिन वॉलर ने सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ को हरा दिया था।

इसके अलावा ग्रेसन वॉलर ने ऐज, एलए नाइट के साथ भी फिउड टीज़ किया। यह देखना रोचक होगा कि SmackDown में आने के बाद ग्रेसन वॉलर को इनमें से किस सुपरस्टार के खिलाफ सबसे पहले फिउड में आने का मौका मिलता है।

WWE WrestleMania 40 में कम्पीट करने को लेकर ग्रेसन वॉलर ने दिया बड़ा बयान

THE GRAYSON WALLER EFFECT IS CHANGING FRIDAY NIGHTS!@GraysonWWE is headed to #SmackDown as a result of the #WWEDraft! https://t.co/I7chddy8Yo

WrestleMania 39 वीकेंड के दौरान PWMania ने ग्रेसन वॉलर का इंटरव्यू लिया था। ग्रेसन वॉलर ने इस इंटरव्यू में WrestleMania 40 में लोगन पॉल का सामना करने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने कहा-

"जब मैं WrestleMania के बारे में विचार करता हूं तो स्टार पावर, आंखों, कैमरा क्लिक्स के बारे में सोचता हूं। क्या आप लोगन पॉल और ग्रेसन वॉलर के बारे में कल्पना कर सकते हैं? मैं नहीं जानता हूं कि हम लोग एक-दूसरे के खिलाफ हैं या साथ हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि हमारे बीच मैच होना चाहिए। लोगन पॉल अपना काम शानदार तरीके से करते हैं, लेकिन मैं उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर एक्सपोज करना चाहूंगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment