WWE दिग्गज जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर के दौरान टॉप सुपरस्टार से हो सकता है बड़ा मैच, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

WWE दिग्गज जॉन सीना ने हाल में रिटायरमेंट की घोषणा की थी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना ने हाल में रिटायरमेंट की घोषणा की थी (Photo: WWE.com)

Gunther facing John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में नजर आकर यह घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में रिटायर होने वाले हैं। इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने रिटायरमेंट टूर की जानकारी दी थी। अब एक रिपोर्ट में यह अहम खुलासा हुआ है कि एक WWE सुपरस्टार उनसे इस दौरान मुकाबला लड़ने वाला है।

WRKD Wrestling के मुताबिक गुंथर अगले साल जॉन सीना से रिटायरमेंट टूर के दौरान होने वाले किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मुकाबला लड़ सकते हैं। गुंथर इस समय जॉन के साथ किसी स्टोरी का हिस्सा नहीं हैं, जबकि सीना WrestleMania XL के बाद वाले Raw में रिंग में एक्शन करते हुए नजर आए थे।

यहां पर वह द मिज़ और आर-ट्रुथ का साथ देते हुए द जजमेंट डे के जेडी मैकडॉना, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। इस मैच में जॉन सीना, द मिज़ और आर-ट्रुथ को जीत मिली थी। जॉन सीना इस समय तो रिंग से दूर हैं लेकिन वह कभी भी नजर आ सकते हैं।

जॉन से लड़ने की इच्छा WWE और अन्य कंपनी के सुपरस्टार्स जता चुके हैं। इसमें से Money in the Bank 2024 के बाद हुए Raw एपिसोड के दौरान सीएम पंक ने उनके साथ मुकाबला लड़ने की इच्छा जताई थी। यही इच्छा TNA सुपरस्टार जो हेंड्री ने भी Metro.co.uk के साथ हुई बातचीत में जाहिर की थी।

WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ लड़ना चाहते हैं मौजूदा चैंपियन

WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन ने हाल में Cheap Heat पॉडकास्ट में यह कहा कि वह जॉन सीना के साथ एक मुकाबला 2025 में लड़ना चाहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर यह मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होता है, तो वो उस स्टोरी का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।

गुंथर का मुकाबला SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन के साथ होने वाला है, जबकि सैमी ज़ेन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। वहीं सीएम पंक का मुकाबला फर्स्ट टाइम एवर मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होगा, जहां सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now